वाराणसी में जापानी पर्यटकों के साथ बदसलूकी…VIDEO:विदेशी युवक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, गंगा स्नान के लिए घाट पहुंचा था

वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट के पास जापान से आए पर्यटकों के एक परिवार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ स्थानीय लोग जापानी पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। जापानी पर्यटक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर दिख रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें लगातार अपमानित किया जाता है। आरोप लगाया गया कि पर्यटकों ने गंगा में पेशाब किया। हालांकि इस आरोप के समर्थन में किसी के पास कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है। वीडियो में जापानी पर्यटक और उनका परिवार शांत और डरे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि भीड़ में मौजूद कुछ लोग ऊंची आवाज में उन पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया पर आज वायरल हुआ वीडियो इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस देश में “अतिथि देवो भव” की परंपरा और संस्कृति की बात की जाती है, वहां विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार कैसे किया जा सकता है। कई यूजर्स ने इसे देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया और कहा कि अगर किसी को कोई आपत्ति थी भी, तो उसे प्यार और शालीन तरीके से समझाया जा सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी प्रमाण के किसी मित्र देश के पर्यटकों पर इस तरह का आरोप लगाना और उनके साथ दुर्व्यवहार करना पूरी तरह अनुचित है। सपा ने उठाया सवाल समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विश्व गुरु? अच्छे दिन? अतिथि देवो भवः?” वाराणसी पुलिस ने दिया जवाब सोशल मीडिया पर डीसीपी काशी के एक्स से जवाब दिया गया कि प्रकरण में जापानी टूरिस्टों को अन्य दर्शनार्थियों द्वारा नहाने को लेके टोका गया जिसके उपरांत टूरिस्टों द्वारा माफ़ी माँग कर विवाद शांत किया गया। किसी भी प्रकार की मारपीट या हमला नहीं किया गया है।