यूपी में भीषण ठंड, 12वीं तक स्कूल बंद:CM बोले- अफसर तत्काल फील्ड में उतरें, 30 जिलों में घना कोहरा; मेरठ सबसे ठंडा

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अलीगढ़, बुलंदशहर सहित 30 से ज्यादा जिलों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया है। रविवार काे आगरा और सहारनपुर में दृश्यता शून्य रही। मेरठ में 15, हमीरपुर में 20 और इटावा में 25 मीटर तक दृश्यता रिकॉर्ड की गई। अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में दृश्यता 30 मीटर तक रही। मेरठ 6.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया। सीएम योगी ने 12वीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। सीएम ने अफसरों से तत्काल फील्ड में उतरने को कहा है। आदेश दिए हैं कि अफसर क्षेत्रों में जमीनी हकीकत का जायजा लें। भीषण ठंड को देखते हुए हर जिले के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था कराएं। गोरखपुर, जालौन, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 18 घंटे की देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग (IMD) ने 2–3 दिनों तक भयंकर ठंड की चेतावनी जारी की है। बताया- सोमवार को लखनऊ-वाराणसी और प्रयागराज समेत 38 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। जबकि 37 जिलों में बहुत अधिक घना कोहरा रहेगा। लोगों को बेवजह यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। बुलंदशहर में कोहरे के चलते ब्रेजा कार सड़क किनारे लगे नल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। सेना के जवान ने कूदकर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इसके कारण प्रदेश में सर्दी में कमी आने के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों में रात के साथ ही दिन में भी ठंड और बढ़ेगी। मौसम की तस्वीरें देखिए- ठंड को लेकर लोगों ने क्या कहा, पढ़िए मौसम विभाग ने 29 दिसंबर के लिए अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, वाराणसी समेत 38 जिलों में सोमवार को कोल्ड डे रहेगा। मतलब यहां तापमान 10 डिग्री के नीचे रहेगा। सर्द हवाएं चलेंगी। ठिठुरन बढ़ जाएगी। फसलों के बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने बताया- मौसम से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…