पडरौना के दुबौली बाजार स्थित जंगल लाला छपरा में शीतलहर के बीच एक कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्रकारों की पहल पर हुए इस आयोजन का उद्देश्य गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना था। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही जरूरतमंदों की भीड़ जुटने लगी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पडरौना नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल और तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह रहे। दोनों अतिथियों ने स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि शीतलहर के इस कठिन दौर में ऐसे सामाजिक कार्यक्रम कमजोर और वंचित वर्ग के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आयोजक पत्रकारों की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने पत्रकारों द्वारा अपने पेशेवर दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक है और वास्तविक परिवर्तन तभी संभव है जब समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर सेवा कार्यों में आगे आएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दैनिक अयोध्या टाइम्स के पत्रकार मान्धाता कुशवाहा और सुदर्शन न्यूज़ के कन्हैया कुशवाहा सहित अन्य पत्रकार बंधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके समन्वय और समर्पण से यह आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर दुर्गेश शर्मा, बृजेश कुशवाहा, डॉ. गणेश पांडेय, पप्पू गुप्ता, परशुराम कुशवाहा सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने जरूरतमंदों की सहायता में सक्रिय सहभागिता निभाई।