साल 2025 खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। इस दौरान सुल्तानपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली हत्याओं की ऐसी कड़ी सामने आई, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया। कहीं पत्नी ने प्रेमी संग पति को मरवा दिया, कहीं बेटे ने पिता को जिंदा जला दिया तो कहीं संपत्ति और शक ने खून की लकीर खींच दी। एक साल में रिश्तों के नाम पर हुए 5 कत्ल डराने वाली तस्वीर पेश करते हैं। किंदीपुर कांड: पत्नी ने प्रेमी संग रच दी पति की हत्या चांदा थाना क्षेत्र के किंदीपुर गांव में 4 सितंबर को महेश (38) पुत्र गंगादीन की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दिन भर गुलाबी साड़ी पहनकर रोती-बिलखती पत्नी पूजा ने खुद को बेगुनाह दिखाया, लेकिन शाम को पोस्टमार्टम से शव पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।जांच में सामने आया कि पूजा का प्रेमी जयप्रकाश पहले से पुलिस कस्टडी में था। परदेस से लौटे महेश दोनों के अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे थे, इसलिए उन्हें रास्ते से हटा दिया गया। तीन बच्चों की मां पूजा ने भी इस वारदात को अंजाम देने में हिचक नहीं दिखाई। फिलहाल पूजा और उसका प्रेमी दोनों जेल में हैं। रामगढ़ हत्याकांड: बेटे और भतीजे ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया 15 सितंबर को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में 75 वर्षीय मुंदर लाल सरोज की उसके बेटे जमुना और भतीजे विजय ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।मरने से पहले दिए गए वीडियो बयान में मुंदर लाल ने दोनों आरोपियों के नाम लिए थे। संपत्ति विवाद में हुई इस हत्या के बाद विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि जमुना फरार हो गया। तीन दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव गांव के बाग में फंदे से लटका मिला। प्रेम प्रसंग में क्रूरता: प्राइवेट पार्ट काटकर ईंट से कुचला 17 सितंबर को अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के टिकावर निवासी विनोद कुमार का शव सुल्तानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र के जैतापुर में नहर किनारे मिला। हत्या इतनी निर्मम थी कि उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया था और ईंट से सिर कुचलकर जान ली गई। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पत्नी रामरती और उसके प्रेमी सोनू नट को गिरफ्तार किया। यह हत्या भी प्रेम प्रसंग का नतीजा निकली। नवजात की हत्या: मां ही बनी कातिल 14 अक्टूबर को गोसाईंगंज स्थित बाबूगंज नहर के पास कूरेभार थाना क्षेत्र के जमोली गांव निवासी शहनाज को पुलिस ने उस समय पकड़ा, जब वह नवजात बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंकने जा रही थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लिया, लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। पिता को लाठियों से पीटकर मार डाला 18 दिसंबर को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सकरसी गांव में संपत्ति विवाद में बजरंगी यादव ने अपने बेटे बृजेश यादव के साथ मिलकर 70 वर्षीय बुजुर्ग माता प्रसाद यादव की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी का हमला बना मौत की वजह 20 दिसंबर को हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा गांव में पत्नी मीरा ने पति गया प्रसाद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में पहले अयोध्या और फिर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किए गए गया प्रसाद की अगले दिन मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपी पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। छोटे विवाद, बड़ा अंजामपुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अधिकतर हत्याएं मामूली विवादों से शुरू होकर खून-खराबे तक पहुंच गईं। यह घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि रिश्तों में कड़वाहट किस हद तक बढ़ चुकी है।पुलिस का कहना है कि परिवार और समाज में संवाद के जरिए विवाद सुलझाने की जरूरत है, ताकि रिश्ते खून के नहीं, भरोसे के बने रहें।