हाथरस जनपद के हसायन कोतवाली क्षेत्र में जयपुर-मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगला रति तिराहे पर दिनदहाड़े दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस विवाद के कारण राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसमें एक एम्बुलेंस भी फंस गई। सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस झगड़े के दौरान दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मारपीट का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें सड़क पर वाहनों की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। झगड़े के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे मरीज को लेकर अस्पताल जा रही 102 निःशुल्क एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। यह स्थिति काफी देर तक बनी रही, जिससे मरीज को समय पर चिकित्सा मिलने में बाधा उत्पन्न हुई। स्थानीय लोगों और जाम में फंसे वाहन चालकों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत कराया और अलग किया। इसके बाद ही सड़क मार्ग पर लगा जाम खुल सका और वाहनों का आवागमन सामान्य हो पाया। दिनदहाड़े नगला रति तिराहे पर हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा रही।