बेलहर विकास खंड क्षेत्र के देवलसा और जिवधारा गांवों के बीच स्थित इंदरपुर नहर में पानी के वितरण में गंभीर अनियमितता सामने आई है। इंदरपुर के ‘ए चौथाई सीवान’ क्षेत्र में नहर का पानी ऊंचाई अधिक होने के कारण लगभग बीस वर्षों से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस अनियमितता के कारण कुछ किसानों की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच रही है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने इस समस्या को लेकर लगभग दो वर्ष पहले जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था। तत्कालीन जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की थी और आश्वासन दिया था कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक नहर में पानी नहीं छोड़ा जाएगा। लगभग एक वर्ष पूर्व यह मामला विधानसभा की याचिका समिति में भी उठाया गया था। इसके बाद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता ने मौके का निरीक्षण किया था। उन्होंने कुछ स्थानों पर आरसीसी दीवार बनाकर पानी को आगे ले जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह आश्वासन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। किसानों का आरोप है कि नहर की सफाई के नाम पर बार-बार लाखों रुपये के धन का बंदरबांट किया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर समस्या जस की तस बनी हुई है।