‘मेरे भाई को धमकियां देती थी। मुकदमे में फंसाकर भी उसे (लड़की) को चैन नहीं मिला। वो हार गया था, इसलिए सुसाइड कर लिया। हम यही चाहते हैं कि उनका परिवार भी वैसे तड़पे, जैसे हमारा भाई तड़पा।’ ये कहना है सुसाइड करने वाले सुमित की बहन प्रियंका का। आरोप है कि लव अफेयर में सुमित ने जान दे दी। उसका जिस लड़की से लव अफेयर था, वो शोभापुर (मेरठ) की रहने वाली है। 29 दिसंबर को दौराला एरिया के एक बाग में उसकी बॉडी लटकी मिली थी। परिवार से बात करके समझ आया कि 4 साल के अफेयर में 2 साल पहले उसके खिलाफ गर्लफ्रेंड ने रेप की FIR लिखवा दी थी। इस केस में सुमित 6 महीने जेल में रहा। परिवार के मुताबिक, 2 लाख रुपए लेकर लड़की का परिवार माना। फिर सुमित को जमानत मिल सकी। जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर उस लड़की से बातचीत शुरू हो गई थी। वो लड़की उसको इन दिनों फिर ब्लैकमेल करने लगी थी। 30 दिसंबर की दोपहर सुमित का परिवार पुलिस से मिला। सुमित की जिंदगी में क्या हो रहा था? उसको सुसाइड क्यों करना पड़ा? उसके परिवार ने लड़की के खिलाफ केस क्यों दर्ज नहीं कराया? ये जानने के लिए दैनिक भास्कर रिपोर्टर शहर से 15Km दूर जानी के किठौली गांव पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट… हमारी टीम जब मेरठ हाईवे से होते हुए जानी के किठौली गांव पहुंचे। यहां सुमित का घर पहुंचे। बाहर रिश्तेदार और परिवार के परिचित लोगों बैठे थे। सबके बीच एक ही चर्चा थी कि लड़की भले ही परेशान कर रही थी, लेकिन सुमित को इस तरह से जान नहीं देनी चाहिए थी। परिवार में सुमित के 2 बड़े भाई धीरज उर्फ सोनू, दीपक और एक बहन प्रियंका है। तीनों की शादी हो चुकी है। सुमित की शादी होनी थी। लेकिन परिवार उसकी शादी नहीं करवा पा रहा था। पिता बोले- वो सोनी से शादी करना चाहता था, लड़की बदमाश निकली
इसका कारण उसके पिता कृष्ण पाल ही बताते हैं। वह कहते हैं- मेरा लड़का सुमित रेलवे में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करता था। 4 साल पहले शोभापुर की लड़की से उसका अफेयर हो गया। उसका नाम सोनी (बदला हुआ नाम) है। मुझे ठीक से पता नहीं कि इन दोनों के बीच क्या विवाद हुआ? मगर 2 साल पहले सोनी ने सुमित के खिलाफ रेप की FIR लिखवा दी थी। वो लड़की दबाव बनाकर मेरे बेटे से रुपए लेती थी, हमारा बेटा जेल चला गया। तब हम लोग उनके परिवार के पास गए, उस जमाने में 2 लाख रुपए लिए। 3 लाख रुपए मांगे गए थे। तब केस की तारीखों में वो लोग नहीं गए, हमारे बेटे को जमानत मिली। सुमित के बाहर आने के बाद एक बार फिर सोनी उसके ऊपर दबाव बनाने लगी, दोनों के बीच बातचीत होती थी, जो पुराने मैसेज हमें मिले हैं, उसमें सुमित जेल जाने के बाद भी उससे शादी करना चाहता था। मगर वो लड़की बदमाश है, उसको परेशान कर रही थी। भाई बोले- वो धमकी देती कि तुम्हारे भाई पर भी FIR करा दूंगी
भाई धीरज ने कहा- सुसाइड से 1 दिन पहले हमारे घर पुलिस आई थी। मेरा भाई लड़की की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर हमसे अलग रहने लगा था। वो लड़की सुमित को धमकी देती थी कि तुम्हारे भाई धीरज को भी जेल भिजवा दूंगी। आज मेरा भाई दुनिया से इसलिए गया क्योंकि अब वह और उत्पीड़न सहन नहीं कर सका। पहले उसने पैसा लेकर फैसला कर लिया। जिसके बाद फिर उसने वही किया। इसके बाद उसने मेरे ऊपर भी झूठे मुकदमे लिखवाए। आज मेरा भाई दुनिया से चला गया और अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मैं अपने बच्चे और माता पिता के लिए पैसा कमाऊं या झूठे मुकदमे से खुद को बचाने के लिए थाने–कचहरी की दौड़भाग करूं। मां बोलीं- बेटे से कहा मर जाओ, ऐसा कोई करता है क्या सुमित की मां सुमित रोते हुए बस एक ही बात बोल रही थीं- वो (सोनी) मेरे बेटे को खा गई। उसने मुकदमा लिखवाने के बाद धमकी दी थी कि 50 साल तक भी पीछा नहीं छोड़ूगी। वो लगातार शादी का झांसा देकर उसे अपने चंगुल में फंसा कर रखती थी। मेरे बेटे ने जब ये कहा कि मैं परेशान होकर मर जाऊंगा तो उसने कहा कि मुझे कोई परवाह नहीं है। उसको मेरे बेटे पर तरस नहीं आया और उसको परेशान करती रही जब उससे सहा नहीं गया उसने सुसाइड कर लिया। बहन बोलीं- मेरे भाई बहुत तड़पकर मरा है… प्रियंका ने कहा- मेरा भाई उससे परेशान था, इसलिए उसने जान दे दी। उस लड़की ने मेरे परिवार को जीते हुए मार दिया। सिर्फ उसके दबाव में आकर मेरा भाई दो साल मेरे परिवार से अलग रहा। इसके बाद भी उसने उसे लगातार तड़पाया। मेरा परिवार आज जीते जी मर गया। मैं अब यहीं चाहती हूं कि जिस हालत में आज मेरे माता पिता और मेरा परिवार है, उसके साथ भी वैसा ही हो और उसका परिवार भी ऐसे ही तड़पे। अब पूरा मामला पढ़िए सुमित ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात की थी
सुमित न्यू सकौती रेलवे स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। रविवार रात में सुमित ने अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात की थी। रोते हुए सुमित ने फोन पर कहा- प्लीज मुझे छोड़कर मत जाओ बाबू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। मेरे प्यार को मत ठुकराओ, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। उसने प्यार की भीख मांगी, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया। कॉल कर कहा- मैं आत्महत्या कर रहा हूं
जब लड़की नहीं मानी तो सुमित ने कहा- मैं आत्महत्या कर रहा हूं और इसके बाद ही वह फंदे पर लटक गया। सोमवार को करीब 12 बजे दादरी निवासी बलबीर सिंह ने सुबह खेत पर जाते समय सबसे पहले शव को लटका देखा। उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान दादरी प्रवीण कुमार को इसकी सूचना दी। जिन्होंने बाद में स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सुमित की मोटरसाइकिल और हेलमेट मिला। पुलिस को बातचीत से जुड़ी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। CO दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया- परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। बातचीत से जुड़ी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। उसकी भी जांच की जा रही है। —————— ये खबर भी पढ़ें… कानपुर IIT के बीटेक छात्र ने सुसाइड किया:हाथ की नसें काटीं, फिर फंदे पर लटका, नोट में लिखा- Sorry Everyone.. कानपुर आईआईटी में बीटेक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उसने पहले हाथ की नसें काटीं, फिर हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक गया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था Sorry Everyone…। पढ़ें पूरी खबर… ………..
इसका कारण उसके पिता कृष्ण पाल ही बताते हैं। वह कहते हैं- मेरा लड़का सुमित रेलवे में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करता था। 4 साल पहले शोभापुर की लड़की से उसका अफेयर हो गया। उसका नाम सोनी (बदला हुआ नाम) है। मुझे ठीक से पता नहीं कि इन दोनों के बीच क्या विवाद हुआ? मगर 2 साल पहले सोनी ने सुमित के खिलाफ रेप की FIR लिखवा दी थी। वो लड़की दबाव बनाकर मेरे बेटे से रुपए लेती थी, हमारा बेटा जेल चला गया। तब हम लोग उनके परिवार के पास गए, उस जमाने में 2 लाख रुपए लिए। 3 लाख रुपए मांगे गए थे। तब केस की तारीखों में वो लोग नहीं गए, हमारे बेटे को जमानत मिली। सुमित के बाहर आने के बाद एक बार फिर सोनी उसके ऊपर दबाव बनाने लगी, दोनों के बीच बातचीत होती थी, जो पुराने मैसेज हमें मिले हैं, उसमें सुमित जेल जाने के बाद भी उससे शादी करना चाहता था। मगर वो लड़की बदमाश है, उसको परेशान कर रही थी। भाई बोले- वो धमकी देती कि तुम्हारे भाई पर भी FIR करा दूंगी
भाई धीरज ने कहा- सुसाइड से 1 दिन पहले हमारे घर पुलिस आई थी। मेरा भाई लड़की की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर हमसे अलग रहने लगा था। वो लड़की सुमित को धमकी देती थी कि तुम्हारे भाई धीरज को भी जेल भिजवा दूंगी। आज मेरा भाई दुनिया से इसलिए गया क्योंकि अब वह और उत्पीड़न सहन नहीं कर सका। पहले उसने पैसा लेकर फैसला कर लिया। जिसके बाद फिर उसने वही किया। इसके बाद उसने मेरे ऊपर भी झूठे मुकदमे लिखवाए। आज मेरा भाई दुनिया से चला गया और अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मैं अपने बच्चे और माता पिता के लिए पैसा कमाऊं या झूठे मुकदमे से खुद को बचाने के लिए थाने–कचहरी की दौड़भाग करूं। मां बोलीं- बेटे से कहा मर जाओ, ऐसा कोई करता है क्या सुमित की मां सुमित रोते हुए बस एक ही बात बोल रही थीं- वो (सोनी) मेरे बेटे को खा गई। उसने मुकदमा लिखवाने के बाद धमकी दी थी कि 50 साल तक भी पीछा नहीं छोड़ूगी। वो लगातार शादी का झांसा देकर उसे अपने चंगुल में फंसा कर रखती थी। मेरे बेटे ने जब ये कहा कि मैं परेशान होकर मर जाऊंगा तो उसने कहा कि मुझे कोई परवाह नहीं है। उसको मेरे बेटे पर तरस नहीं आया और उसको परेशान करती रही जब उससे सहा नहीं गया उसने सुसाइड कर लिया। बहन बोलीं- मेरे भाई बहुत तड़पकर मरा है… प्रियंका ने कहा- मेरा भाई उससे परेशान था, इसलिए उसने जान दे दी। उस लड़की ने मेरे परिवार को जीते हुए मार दिया। सिर्फ उसके दबाव में आकर मेरा भाई दो साल मेरे परिवार से अलग रहा। इसके बाद भी उसने उसे लगातार तड़पाया। मेरा परिवार आज जीते जी मर गया। मैं अब यहीं चाहती हूं कि जिस हालत में आज मेरे माता पिता और मेरा परिवार है, उसके साथ भी वैसा ही हो और उसका परिवार भी ऐसे ही तड़पे। अब पूरा मामला पढ़िए सुमित ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात की थी
सुमित न्यू सकौती रेलवे स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। रविवार रात में सुमित ने अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात की थी। रोते हुए सुमित ने फोन पर कहा- प्लीज मुझे छोड़कर मत जाओ बाबू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। मेरे प्यार को मत ठुकराओ, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। उसने प्यार की भीख मांगी, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया। कॉल कर कहा- मैं आत्महत्या कर रहा हूं
जब लड़की नहीं मानी तो सुमित ने कहा- मैं आत्महत्या कर रहा हूं और इसके बाद ही वह फंदे पर लटक गया। सोमवार को करीब 12 बजे दादरी निवासी बलबीर सिंह ने सुबह खेत पर जाते समय सबसे पहले शव को लटका देखा। उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान दादरी प्रवीण कुमार को इसकी सूचना दी। जिन्होंने बाद में स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सुमित की मोटरसाइकिल और हेलमेट मिला। पुलिस को बातचीत से जुड़ी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। CO दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया- परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। बातचीत से जुड़ी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। उसकी भी जांच की जा रही है। —————— ये खबर भी पढ़ें… कानपुर IIT के बीटेक छात्र ने सुसाइड किया:हाथ की नसें काटीं, फिर फंदे पर लटका, नोट में लिखा- Sorry Everyone.. कानपुर आईआईटी में बीटेक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उसने पहले हाथ की नसें काटीं, फिर हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक गया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था Sorry Everyone…। पढ़ें पूरी खबर… ………..