‘मुंह में यूरिन कर दूंगी…’ कहने वाली दरोगा का इंटरव्यू:बोलीं- कार वाले ने ब्रेस्ट पर हाथ मारा, महिला गालियां दे रही थी

यूपी की एक महिला दरोगा का VIDEO सुर्खियों में है। मेरठ के आबूलेन पर महिला दरोगा रचना राठी कार जाम में फंसी थी। महिला दरोगा ने गाड़ी से उतरकर गई और दूसरे कार में बैठे दंपती को धमकाने लगी। कहा- पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में 28 दिसंबर की शाम 7 बजे का है। लेकिन वीडियो 29 दिसंबर को सामने आया था। अलीगढ़ SSP नीरज सिंह जादौन ने जांचकर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। साथ विभागीय जांच भी हो रही है। वीडियो में जो कुछ दिख रहा, उसकी हकीकत को समझने के लिए दैनिक भास्कर ने महिला दरोगा से टेलीफोन पर बात की। पढ़िए पूरी बातचीत… सवाल. उस वक्त का घटनाक्रम ठीक से बताइए?
दरोगा. उस दिन शाम को मैं अपनी 75 साल की दादी को डॉक्टर के पास लेकर जा रही थी। उन्हें हार्ट प्रॉब्लम है। रास्ते में जाम मिल गया। मैंने भी अपनी कार को गाड़ियों के पीछे लगा दिया। सवाल. फिर विवाद कहां से शुरू हुआ?
दरोगा. एक कार हमारे बगल से गलत तरीके से आगे आकर लग गई। मैंने कार के अंदर बैठे-बैठे उसको टोका था। कहा कि आपने जाम लगवा दिया। सवाल. जो वीडियो वायरल हुआ, वो शायद इसके बाद का घटनाक्रम है?
दरोगा. मेरी उससे कोई मारपीट नहीं हो रही थी। मैंने उसको सिर्फ इतना बोला था कि आप मेरी कार के बराबर से निकले हो। आपने आगे आकर जाम लगा दिया। आप VIDEO को ठीक से देखिएगा। जब वो आदमी कार से नीचे उतरा, तो उसने मेरे ब्रेस्ट पर हाथ मारा था। उसके साथ कार के अंदर बैठी महिला मुझे गालियां देने लगी थी। सवाल. मुंह में यूरिन करने वाला डायलॉग कब बोला?
दरोगा. महिला के गाली देने के बाद ही मैंने जवाब दिया था। इस वक्त तक मैंने उससे कुछ नहीं कहा था। जो वीडियो वायरल किया जा रहा, वो उसके बाद का है। कोई मुझे धक्का देगा, मेरे ब्रेस्ट पर हाथ मारेगा, तो मैं कुछ तो करूंगी। मैं सॉरी बोलती हूं कि मेरे मुंह से गलत शब्द निकले…। सवाल. क्या आप वर्दी में थीं?
दरोगा. ये बात भी गलत चलाई जा रही है कि मैं वर्दी में थी। मैं पूरी वर्दी में नहीं थी। मैंने ब्राउन रंग का लोअर पहना हुआ था। मरून कलर की जैकेट थी, मेरे बाल भी खुले हुए थे। सवाल. आपकी कार पर 14 चालान बताए जा रहे हैं, उसका क्या?
दरोगा. मैं उस घटना के वक्त जिस कार में थी, वो मेरे भाई की है। वो कार बाहर भी जाती रहती है। उसको मेरे अलावा दूसरे लोग भी चलाते हैं। उस पर 14 चालान हो सकते हैं। ओवरस्पीड के चालान ऑटोमैटिक हो जाते हैं। हम लोक अदालत के जरिए उन्हें भरेंगे। ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भरेंगे नहीं। सवाल. जिस दंपती से आपका विवाद हुआ था, क्या आप उसको पहले से जानती थीं?
दरोगा. मैं उन लोगों को जानती नहीं हूं, वो उसकी पत्नी थी या कोई और…। अब इतना समझ लीजिए कि पुलिस की गलत चीज पकड़ लेते हैं, तो वही हाईलाइट हो जाती है। यह सब पुलिस की छवि धूमिल करने वाली बात है। सवाल. आपको लगता है कि आपके साथ गलत हुआ?
दरोगा. उस परिवार के खिलाफ कुछ नहीं हुआ, मुझे लाइन हाजिर होना पड़ा। अधिकारी साहब, जो करेंगे ठीक ही करेंगे। मुझे फोन करके बुलाया गया है। अब मैं अधिकारियों के आगे अपना पक्ष रखूंगी। सवाल. क्या वो परिवार मेरठ का था‌?
दरोगा. कार लोकल थी या बाहर की, ये मैं बिल्कुल नहीं जानती। क्योंकि सब कुछ बहुत अचानक हुआ। हमारा समाज ऐसा है कि लड़की जब पिटकर घर आती है या उसका रेप हो जाता है, तो लोग उसे मुद्दा बना देते हैं। लेकिन लड़की अगर पलटकर जवाब दे, तो उसके कैरेक्टर, उसकी नौकरी, उसकी परवरिश पर वही लोग सवाल करने लगते हैं। सवाल. कुछ अपने बारे में बता दीजिए?
दरोगा. मैं इस वक्त अलीगढ़ में पोस्टेड हूं। मुझे अपनी पहली पोस्टिंग 2023 में मिली। मैं मेरठ की रहने वाली हूं। खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दीजिए… अब पुलिस जांच जानिए मुजफ्फरनगर जाने की बात कहकर मेरठ पहुंची
जांच में सामने आया है कि दरोगा रचना राठी ने सरकारी काम का बहाना किया था। उनकी तैनाती अलीगढ़ की है, वो मुजफ्फरनगर गई थी। लेकिन, दोस्तों के साथ मेरठ के आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने पहुंच गई। मार्केट में उसकी कार जाम में फंस गई थी, जहां विवाद हुआ। ये भी सामने आया कि जिस आई-20 कार से वो जा रही थी, उस पर 14 चालान हैं, जिनकी कुल राशि 43,782 रुपए है। वीडियो में क्या दिख रहा है, जानिए… सड़क पर हंगामा, भीड़ जमा हो गई
वीडियो में देख सकते हैं कि दरोगा रचना राठी अपनी कार से बाहर निकली और सामने खड़ी कार का दरवाजा खोला। कार सवार युवक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला दरोगा ने युवक से कहा- गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। मुंह में यूरिन कर दूंगी। जब युवक के साथ बैठी महिला ने रोकने की कोशिश की, तो दरोगा ने उसके साथ भी अभद्रता की। गालियां भी दीं। इसके बाद दरोगा ने कार सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की। विरोध करने पर बेल्ट से पीटने और जेल भेजने की धमकी दी। सड़क पर हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। ————————- ये खबर भी पढ़ें – ये खबर भी पढ़ें SI बोली-इंस्पेक्टर ने 1 लाख लिए, मुझे कुछ नहीं दिया, नर्स से छेड़छाड़ के 4 आरोपियों के नाम निकाले आगरा में महिला से हुई अश्लील हरकत के मामले में पुलिस ने आरोपियों के फेवर में चार्जशीट लगा दी। चार्जशीट के बारे में जांच अधिकारी को पता भी नहीं चला। SI नीतू का कहना है कि इंस्पेक्टर ने उनको बिना बताए ही चार्जशीट लगवा दी। महिला SI का ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला SI पीड़िता से बात कर रही हैं। पढ़िए पूरी खबर