मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। महिला दरोगा को बीच सड़क अपने व्यवहार पर अधिकारियों के सामने सफाई देनी होगी, मगर अब तक कि जांच में इतना साफ हो गया कि दरोगा अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाने से निकलकर पहले मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। यहां दहेज एक्ट के मुकदमे पर परिवार से मिलकर बयान दर्ज किए थे। इसके बाद वो मेरठ पहुंची। उनकी दादी की तबीयत खराब थी। उन्हें और अपनी मां को लेकर महिला दरोगा रचना राठी केमिस्ट के पास गईं थीं। मगर आबूलेन पर दरोगा रचना राठी की कार जाम में फंस गई थी। ओवरटेक करके जाम में आगे कार लगाने वाले दंपती से उनका झगड़ा हुआ। वीडियो में वो धमकाती हुई दिखीं- पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। ये मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में 28 दिसंबर की शाम 7 बजे का है, लेकिन वीडियो 29 दिसंबर को सामने आया था। अलीगढ़ SSP नीरज सिंह जादौन ने CO सेकेंड को जांच सौंप दी है। इस मामले में कई पहलू अनछुए थे, इसलिए दैनिक भास्कर ने एक बार फिर महिला दरोगा से उनका पक्ष समझा। महिला दरोगा का कहना है- देशभर से मुझे कॉल आ रहे हैं, न जाने, क्या-क्या कहा जा रहा है। मेरी इमेज खराब कर दी है। नौकरी छोड़ने जैसी नौबत आ गई हैं। जबकि दूसरी कार में बैठी महिला गालियां दे रही थी, मैंने सिर्फ उसको जवाब दिया था। इतना प्रेशर बना रहे कि मैं सुसाइड कर लूं। डिपार्टमेंट में मेरा काम बहुत अच्छा है, आप किसी से भी पूछ सकते हैं। अब दरोगा की पूरी बातचीत पढ़िए… सवाल : कार वाले व्यक्ति से विवाद के वक्त आरोप है कि आप नशे में थीं?
दरोगा : उस वक्त दूसरी कार में बैठी महिला मुझे धमकी दे रही थी कि पुलिस में शिकायत करूंगी, तब मैंने कहा था कि मैं भी दरोगा हूं…। आपने वीडियो में सुना होगा, कैसे उसकी वाइफ मुझे गालियां दे रही थी। कई जगह लिखा जा रहा है कि मैं दारू के नशे में धमका रही थी। मैं कभी शराब नहीं पीती हूं, उस दिन 75 साल की दादी और मां मेरे साथ थीं। उनको लेकर डॉक्टर के पास जा रही थी, मैं कैसे नशे में हो सकती हूं। कार के अंदर से उस महिला ने मेरी मां को गाली दी, हो सकता है कि मैं गुस्से में दिख रही थी, मगर क्या कोई भी मां की गाली सुन लेगा…। सवाल : क्या इस मामले की आपने थाने में शिकायत दर्ज कराई है?
दरोगा : मैं पढ़ रही थी कि मैंने कार चला रहे व्यक्ति को बेल्ट से पीटा। आप बताइए, क्या 6 फीट के किसी शख्स को मैं बेल्ट से पीट लूंगी। मेरी इमेज को खराब किया गया है। मैंने चुटकी बजाकर किसी को नहीं धमाकाया। ऐसा कौन इंसान होगा जो कार की खिड़की खुलते ही गालियां देने लगेगा। वीडियो में साफ दिख रहा था कि मेरे ब्रेस्ट पर हाथ मारा था, मगर ये किसी ने नहीं देखा। मैंने किसी थाने में शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि मैं इस मामले को इश्यू नहीं बनाना चाहती थी। सोशल मीडिया पर कोई हकीकत नहीं जानना चाहता है, सब बस पोस्ट करके लिख रहे हैं। सवाल : आप कार से उतरकर दूसरी कार तक क्या कहने गईं थीं?
दरोगा : मैं सिर्फ उस कार वाले को इतना ही बोलने गई थी कि कार हटा ले, तूने जाम लगवा दिया। इतना कौन बेवकूफ होता है कि कोई किसी को छूटते ही गाली देने लगेगा। कार के अंदर से मुझे गालियां पड़ रही हैं, मैं क्या सुनती रहती। वो सिर्फ एक सड़क का झगड़ा था, जो पूरे इंडिया में वायरल हो गया कि गलती मेरी है। पूरे बैच में मेरा काम बहुत अच्छा था, कोई उंगली नहीं उठा सकता था, लेकिन अब पूरे बैच में बदनाम हो गईं हूं। जाने कहां-कहां से मुझे फोन आ रहे हैं, न जाने क्या-क्या बोला जा रहा है। सवाल : आप वीडियो में काफी गुस्से में दिख रही थीं?
दरोगा : उस वक्त गुस्से में थी, जो लोग वीडियो बना रहे थे, वो तो नहीं थे न…। मुझे तो चौकी इंचार्ज का कॉल आया था कि मेडम आपका वीडियो वायरल हो रहा है, तब मुझे पता चला। सब क्या चाहते हैं, इतना प्रेशर बना लेना चाहते हैं कि सुसाइड कर लूं। सवाल : आपको मुजफ्फरनगर की जांच मिली थी, मेरठ कैसे पहुंच गईं?
दरोगा : थाने में रवानगी करने के बाद मैं पहले मुजफ्फरनगर ही गई थी। वहां अपनी विवेचना का काम पूरा किया, उसके बाद मेरठ में आई थी, क्योंकि घर से कॉल आई थी। मेरी इसी कार का टोल कटा हुआ है, मेरे भाई का कॉल आया था, दादी की शुगर 50 तक गिर गई थी। मैं शॉपिंग करने नहीं गई थी। सिर्फ शार्टकट लेकर मेरठ के केमिस्ट स्टोर जा रही थी। मेरी दादी का हार्ट सिर्फ 15% काम कर रहा है। सवाल : क्या आपको जांच का सामना करना पड़ रहा है?
दरोगा : (रोते हुए) आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है। अब अलीगढ़ पुलिस की बात… CO बोले- उन्हें बुलाया नहीं गया है, वो अपना पक्ष रखेंगी
इस केस की जांच कर रहे CO 2 कमलेश कुमार कहते हैं- महिला दरोगा की जांच मेरे पास आ गई है। 2 दिन पहले थाने से उनकी रवानगी कर दी गई है। अभी उन्हें बुलाया नहीं गया है, वो ऑफिस आकर अपना पक्ष रखेंगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। SHO बोले- दरोगा के पास दहेज एक्ट का मुकदमा था। वो परिवार अंबाला का है, मगर मुजफ्फरनगर आया हुआ था। रचना ने बताया था कि वो मुजफ्फरनगर में ही उस परिवार के बयान दर्ज करने गईं थी। फिर मेरठ जाना, उनके पारिवारिक परिस्थितियां हैं। वो बहुत मेहनती लड़की है, थाने में जो भी काम दिए गए, उन्हें बहुत मेहनत से पूरा किया है। ……………. ये पढ़ें – ‘मुंह में यूरिन कर दूंगी…’ कहने वाली दरोगा का इंटरव्यू: बोलीं- कार वाले ने ब्रेस्ट पर हाथ मारा, महिला गालियां दे रही थी यूपी की एक महिला दरोगा का VIDEO सुर्खियों में है। मेरठ के आबूलेन पर महिला दरोगा रचना राठी कार जाम में फंसी थी। महिला दरोगा ने गाड़ी से उतरकर गई और दूसरे कार में बैठे दंपती को धमकाने लगी। कहा- पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में 28 दिसंबर की शाम 7 बजे का है। लेकिन वीडियो 29 दिसंबर को सामने आया था। अलीगढ़ SSP नीरज सिंह जादौन ने जांचकर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर…
दरोगा : उस वक्त दूसरी कार में बैठी महिला मुझे धमकी दे रही थी कि पुलिस में शिकायत करूंगी, तब मैंने कहा था कि मैं भी दरोगा हूं…। आपने वीडियो में सुना होगा, कैसे उसकी वाइफ मुझे गालियां दे रही थी। कई जगह लिखा जा रहा है कि मैं दारू के नशे में धमका रही थी। मैं कभी शराब नहीं पीती हूं, उस दिन 75 साल की दादी और मां मेरे साथ थीं। उनको लेकर डॉक्टर के पास जा रही थी, मैं कैसे नशे में हो सकती हूं। कार के अंदर से उस महिला ने मेरी मां को गाली दी, हो सकता है कि मैं गुस्से में दिख रही थी, मगर क्या कोई भी मां की गाली सुन लेगा…। सवाल : क्या इस मामले की आपने थाने में शिकायत दर्ज कराई है?
दरोगा : मैं पढ़ रही थी कि मैंने कार चला रहे व्यक्ति को बेल्ट से पीटा। आप बताइए, क्या 6 फीट के किसी शख्स को मैं बेल्ट से पीट लूंगी। मेरी इमेज को खराब किया गया है। मैंने चुटकी बजाकर किसी को नहीं धमाकाया। ऐसा कौन इंसान होगा जो कार की खिड़की खुलते ही गालियां देने लगेगा। वीडियो में साफ दिख रहा था कि मेरे ब्रेस्ट पर हाथ मारा था, मगर ये किसी ने नहीं देखा। मैंने किसी थाने में शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि मैं इस मामले को इश्यू नहीं बनाना चाहती थी। सोशल मीडिया पर कोई हकीकत नहीं जानना चाहता है, सब बस पोस्ट करके लिख रहे हैं। सवाल : आप कार से उतरकर दूसरी कार तक क्या कहने गईं थीं?
दरोगा : मैं सिर्फ उस कार वाले को इतना ही बोलने गई थी कि कार हटा ले, तूने जाम लगवा दिया। इतना कौन बेवकूफ होता है कि कोई किसी को छूटते ही गाली देने लगेगा। कार के अंदर से मुझे गालियां पड़ रही हैं, मैं क्या सुनती रहती। वो सिर्फ एक सड़क का झगड़ा था, जो पूरे इंडिया में वायरल हो गया कि गलती मेरी है। पूरे बैच में मेरा काम बहुत अच्छा था, कोई उंगली नहीं उठा सकता था, लेकिन अब पूरे बैच में बदनाम हो गईं हूं। जाने कहां-कहां से मुझे फोन आ रहे हैं, न जाने क्या-क्या बोला जा रहा है। सवाल : आप वीडियो में काफी गुस्से में दिख रही थीं?
दरोगा : उस वक्त गुस्से में थी, जो लोग वीडियो बना रहे थे, वो तो नहीं थे न…। मुझे तो चौकी इंचार्ज का कॉल आया था कि मेडम आपका वीडियो वायरल हो रहा है, तब मुझे पता चला। सब क्या चाहते हैं, इतना प्रेशर बना लेना चाहते हैं कि सुसाइड कर लूं। सवाल : आपको मुजफ्फरनगर की जांच मिली थी, मेरठ कैसे पहुंच गईं?
दरोगा : थाने में रवानगी करने के बाद मैं पहले मुजफ्फरनगर ही गई थी। वहां अपनी विवेचना का काम पूरा किया, उसके बाद मेरठ में आई थी, क्योंकि घर से कॉल आई थी। मेरी इसी कार का टोल कटा हुआ है, मेरे भाई का कॉल आया था, दादी की शुगर 50 तक गिर गई थी। मैं शॉपिंग करने नहीं गई थी। सिर्फ शार्टकट लेकर मेरठ के केमिस्ट स्टोर जा रही थी। मेरी दादी का हार्ट सिर्फ 15% काम कर रहा है। सवाल : क्या आपको जांच का सामना करना पड़ रहा है?
दरोगा : (रोते हुए) आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है। अब अलीगढ़ पुलिस की बात… CO बोले- उन्हें बुलाया नहीं गया है, वो अपना पक्ष रखेंगी
इस केस की जांच कर रहे CO 2 कमलेश कुमार कहते हैं- महिला दरोगा की जांच मेरे पास आ गई है। 2 दिन पहले थाने से उनकी रवानगी कर दी गई है। अभी उन्हें बुलाया नहीं गया है, वो ऑफिस आकर अपना पक्ष रखेंगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। SHO बोले- दरोगा के पास दहेज एक्ट का मुकदमा था। वो परिवार अंबाला का है, मगर मुजफ्फरनगर आया हुआ था। रचना ने बताया था कि वो मुजफ्फरनगर में ही उस परिवार के बयान दर्ज करने गईं थी। फिर मेरठ जाना, उनके पारिवारिक परिस्थितियां हैं। वो बहुत मेहनती लड़की है, थाने में जो भी काम दिए गए, उन्हें बहुत मेहनत से पूरा किया है। ……………. ये पढ़ें – ‘मुंह में यूरिन कर दूंगी…’ कहने वाली दरोगा का इंटरव्यू: बोलीं- कार वाले ने ब्रेस्ट पर हाथ मारा, महिला गालियां दे रही थी यूपी की एक महिला दरोगा का VIDEO सुर्खियों में है। मेरठ के आबूलेन पर महिला दरोगा रचना राठी कार जाम में फंसी थी। महिला दरोगा ने गाड़ी से उतरकर गई और दूसरे कार में बैठे दंपती को धमकाने लगी। कहा- पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में 28 दिसंबर की शाम 7 बजे का है। लेकिन वीडियो 29 दिसंबर को सामने आया था। अलीगढ़ SSP नीरज सिंह जादौन ने जांचकर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर…