गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे पति को पत्नी ने पकड़ा:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने यूपी से नैनीताल आए थे, कार देख शीशा तोड़ा

नए साल का जश्न मनाने गर्लफ्रेंड के साथ गाजियाबाद से नैनीताल पहुंचे एक युवक को उसकी पत्नी ने पकड़ लिया। पत्नी यहां पर 4 दिन से पति को ढूंढ रही थी। क्योंकि, उसे पता चल गया था कि उसका पति नैनीताल आया है। पत्नी प्रीति यूपी में सरकारी स्कूल में टीचर हैं। प्रीति का कहना है- पति कई दिनों से मेरा फोन नहीं उठा रहा था। आज यहां उसकी कार देखी तो उसे रुकने के लिए कहा। मैंने कहा कि बात करनी है, लेकिन उसने कार नहीं रोकी। वो काफी दूर तक कार के बोनट पर मुझे घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद मौके पर लोगों ने कार रुकवाई, तो गर्लफ्रेंड कार से उतरकर भाग गई। इस पर गुस्साई पत्नी प्रीति ने कार के बैक शीशे पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे शीशा टूट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। फिर दोनों पक्षों को थाने में ले गई। वहां काफी देर तक दोनों को समझाया। अब पढ़िए पूरा मामला… तल्लीताल में बीच चौराहे पर हुआ हंगामा
यह हाई वोल्टेज ड्रामा 30 दिसंबर को नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र स्थित डांठ चौराहे पर हुआ। जिसका वीडियो आज सामने आया। महिला प्रीति शर्मा ने बताया- मेरे पति का नाम अभिषेक है। हम दोनों गाजियाबाद में रहते हैं। हमारी शादी को 11 साल हो गए हैं। हमारी एक 6 साल की बेटी भी है। मेरे पति का उसके ऑफिस की ही एक लड़की से अफेयर चल रहा है। प्रीति ने दावा किया कि वह पहले भी कई बार दोनों को साथ पकड़ चुकी है। लेकिन, पति फिर भी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। बोली- फोन नहीं उठा रहा, 4 दिन से इंतजार कर रही
प्रीति ने बताया- मेरा पति अभिषेक कई दिनों से फोन नहीं उठा रहा था। इसी बीच मुझे कहीं से पता लगा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल घूम रहा है। इस पर मैं 4 दिन पहले ही नैनीताल आ गई थी। तभी से लगातार पति को ढूंढ रही थी। आज सुबह अचानक तल्लीताल में मैंने पति की कार को पहचान लिया। मैंने चिल्लाकर उससे कार रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने कार नहीं रोकी। शीशा टूटा, तो प्रेमिका भाग गई
बीच सड़क चल रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ लग गई। वहीं पत्नी प्रीति ने भी गुस्से में आकर कार का शीशा तोड़ा दिया। इसी बीच हंगामा बढ़ता देख गर्लफ्रेंड मौके से भाग गई। पत्नी के आरोप- मारपीट और दूसरी महिला से संबंध थाने पहुंचकर पत्नी प्रीति ने पुलिस के आगे मांग रखी कि उस महिला को सामने लाया जाए, जो उसके पति के साथ थी। इसके साथ ही उन्होंने पति पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। पत्नी का कहना है कि उन दोनों के बीच तलाक से जुड़ा केस पहले से ही कोर्ट में चल रहा है। वहीं, तल्लीताल थाना प्रभारी मनोज नयाल ने बताया- पति-पत्नी के बीच मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। —————————- यह खबर भी पढ़ें यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर भर्ती निकली, सबसे ज्यादा PAC में पोस्ट; लखनऊ-गोरखपुर और बदायूं में महिला बटालियन बनेगी नए साल पर योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 32, 679 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया है। सिविल पुलिस के अलावा PAC, विशेष सुरक्षा बल यानी SSF, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर तक के पद शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर