यूपी में नए साल का जश्न- रशियन संग डांस:भोजपुरी गानों पर अक्षरा सिंह का धमाल, काशी में 1 लाख ने देखी गंगा आरती

उत्तर प्रदेश में नए साल का आगाज हो गया है। लखनऊ, नोएडा, आगरा और काशी समेत सभी शहरों में देर रात तक नये साल के जश्न मना। होटल, क्लब, मॉल और रेस्टोरेंट हाउस फुल रहे। कानपुर के गैंजेस क्लब में रशियन डांसर ने बेली और फायर डांस किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी, अयोध्या और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के लिए भी पहुंचे। काशी में 31 दिसंबर को साल की अंतिम आरती में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। करीब 500 नावों पर सवार होकर लोगों ने गंगा आरती देखी। देवरिया के कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम दिव्या मित्तल ने जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा..गाना गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने पत्नी-बेटे के साथ गोवर्धन की 6 घंटे में 21 किलोमीटर की परिक्रमा की। ठंड और कोहरे के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती। प्रमुख शहरों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी थी, ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया था। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात रही। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित तरीके से जश्न मनाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की थी। 6 तस्वीरें देखिए… 31st के सेलिब्रेशन से जुड़े अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….