गाजियाबाद में थार सवार बदमाशों ने बलेनो सवार मोबाइल व्यापारी पर 3 राउंड फायरिंग की। शनिवार दोपहर सड़क पर लाल रंग की बलेनो खड़ी थी। तभी ब्लैक कलर की थार आकर उसके बगल में रुकी। अचानक थार चला रहे युवक ने पिस्टल निकाली और व्यापारी पर फायरिंग करने लगा। गनीमत रही कि बलेनो के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और उनकी जान बच गई। बलेनो में 3 गोली लगी है। घटना के बाद मोबाइल कारोबारी ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। वारदात दोपहर करीब 3 बजे की राजनगर एक्सटेंशन की है। 1 जनवरी को दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मोबाइल कारोबारी ने थाने में शिकायत दी थी। जिसको लेकर आरोपियों ने शनिवार सुबह फोन करके कहा- आज तुमको जीवन से मुक्त कर देंगे। लोग हमारे नाम का खौफ खाएंगे। दोबारा कोई पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। धमकी के 10 मिनट बाद व्यापारी के भाई को पिस्टल की नोक पर उठाया। पहले देखिए 2 तस्वीरें… अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… हमलावरों ने फोन करके दी धमकी
सिकरोड निवासी हर्ष कुमार पुत्र सुनील कुमार की मेन रोड पर मोबाइल की दुकान है। हर्ष ने बताया- 1 जनवरी की रात उनका छोटा भाई लक्की अपने दोस्त के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक वीवीआईपी सोसाइटी गया था। वहां थार ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। इसके बाद अमित काजरा, पंकज चौधरी, शाहिल, एकलव्य पाठक और 2 अन्य युवकों ने लक्की के साथ मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना उन्होंने मोरटा पुलिस चौकी को दी थी। 3 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या वह हर्ष बोल रहे हैं। हां कहने पर आरोपी ने कहा- तू हमारे खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगा? तुझे अपनी जिंदगी प्यारी नहीं है क्या? तुझे आज जीवन से मुक्त कर देंगे। ऐसी मौत देंगे कि तेरी लाश कोई पहचान नहीं पाएगा। जो भी तेरी लाश देखेगा, हमारे नाम का ऐसा खौफ खाएगा कि फिर कभी कोई पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं करेगा। यह कहकर उसने फोन काट दिया। गलतफहमी में व्यापारी के भाई को उठाया
हर्ष ने बताया- इस धमकी के करीब 10 मिनट बाद उसका भाई शुभम दुकान के बाहर खड़ा था। तभी एक काले रंग की थार गाड़ी वहां आकर रुकी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। गाड़ी के शीशे पर ‘पंकज जाट 008’ लिखा हुआ था। थार में सवार एक युवक ने शुभम की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसे जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने कहा कि यह हर्ष नहीं है, उसका भाई है। हर्ष ने बताया- इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे मैं दुकान के सामने अपनी कार में बैठा था, तभी वें थार लेकर पहुंचे और पिस्टल से गोली चला दी। गोली मेरे कार में जा लगी। जान बचाने के लिए मैं कार लेकर मौके से भागा। जब मैंने थार सवार बदमाशों का पीछा किया, तो वो दोबारा फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एसीपी बोले- सभी आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडेय ने बताया- मैं सरकारी काम से बाहर हूं। पीड़ित ने शिकायत दी है। उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ———————- ये भी पढ़ें- कानपुर गंगा में 350 किलो की डॉल्फिन की मौत:लोग बोले- प्रदूषण से जान गई; 10 लोगों ने रस्सी से बांधकर खींचा कानपुर में गंगा किनारे 350 किलो की मरी हुई डॉल्फिन मिली है। स्थानीय नाविकों ने शुक्रवार शाम 5 बजे बड़ी मछली को उतराते हुए देखा। पास जाकर देखा तो पता चला कि डॉल्फिन है। नाविकों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। पढ़िए पूरी खबर…
सिकरोड निवासी हर्ष कुमार पुत्र सुनील कुमार की मेन रोड पर मोबाइल की दुकान है। हर्ष ने बताया- 1 जनवरी की रात उनका छोटा भाई लक्की अपने दोस्त के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक वीवीआईपी सोसाइटी गया था। वहां थार ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। इसके बाद अमित काजरा, पंकज चौधरी, शाहिल, एकलव्य पाठक और 2 अन्य युवकों ने लक्की के साथ मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना उन्होंने मोरटा पुलिस चौकी को दी थी। 3 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या वह हर्ष बोल रहे हैं। हां कहने पर आरोपी ने कहा- तू हमारे खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगा? तुझे अपनी जिंदगी प्यारी नहीं है क्या? तुझे आज जीवन से मुक्त कर देंगे। ऐसी मौत देंगे कि तेरी लाश कोई पहचान नहीं पाएगा। जो भी तेरी लाश देखेगा, हमारे नाम का ऐसा खौफ खाएगा कि फिर कभी कोई पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं करेगा। यह कहकर उसने फोन काट दिया। गलतफहमी में व्यापारी के भाई को उठाया
हर्ष ने बताया- इस धमकी के करीब 10 मिनट बाद उसका भाई शुभम दुकान के बाहर खड़ा था। तभी एक काले रंग की थार गाड़ी वहां आकर रुकी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। गाड़ी के शीशे पर ‘पंकज जाट 008’ लिखा हुआ था। थार में सवार एक युवक ने शुभम की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसे जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने कहा कि यह हर्ष नहीं है, उसका भाई है। हर्ष ने बताया- इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे मैं दुकान के सामने अपनी कार में बैठा था, तभी वें थार लेकर पहुंचे और पिस्टल से गोली चला दी। गोली मेरे कार में जा लगी। जान बचाने के लिए मैं कार लेकर मौके से भागा। जब मैंने थार सवार बदमाशों का पीछा किया, तो वो दोबारा फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एसीपी बोले- सभी आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडेय ने बताया- मैं सरकारी काम से बाहर हूं। पीड़ित ने शिकायत दी है। उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ———————- ये भी पढ़ें- कानपुर गंगा में 350 किलो की डॉल्फिन की मौत:लोग बोले- प्रदूषण से जान गई; 10 लोगों ने रस्सी से बांधकर खींचा कानपुर में गंगा किनारे 350 किलो की मरी हुई डॉल्फिन मिली है। स्थानीय नाविकों ने शुक्रवार शाम 5 बजे बड़ी मछली को उतराते हुए देखा। पास जाकर देखा तो पता चला कि डॉल्फिन है। नाविकों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। पढ़िए पूरी खबर…