यूपी में पहाड़ों जैसी ठंड, काशी में बूंदाबांदी:ठिठुरन इतनी कि तेंदुआ कांपा, 7 दिन और भीषण सर्दी पड़ेगी

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं से पहाड़ी इलाकों जैसी ठिठुरन होने लगी है। CM योगी ने 5 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने आदेश दिए हैं। इस बीच शनिवार सुबह आगरा समेत 35 जिले कोहरे की चपेट में रहे। विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई। कई जगह सड़कें सुनसान दिखाई दीं। लोग घरों के बाहर अलाव जलाकर बैठने को मजबूर हैं। गोरखपुर में भयंकर ठंड से जानवर भी कांप उठे। जू में तेंदुए के लिए हीटर लगाया गया है। हल्की धूप निकलने पर शेर, जिराफ समेत तमाम जानवर राहत के लिए बाड़े में घूम रहे हैं। काशी में सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी से ठिठुरन और बढ़ गई। कोहरे के चलते वाराणसी समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 70 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 14 घंटे की देरी से चल रही हैं। खराब मौसम से हवाई सफर भी प्रभावित हुआ है। गोरखपुर समेत कई एयरपोर्ट्स पर 10 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हैं, जबकि कई फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। इस बीच शनिवार को लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में कोहरा नहीं गिरा। हालांकि, 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गलन भरी पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों से सर्द हवाओं से अगले सात दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। ​​​​​​मौसम की तस्वीरें- हरदोई सबसे ठंडा, अगले 3 दिन भीषण ठंड का अलर्ट आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…