मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पति, पत्नी के बीच ‘वो’ बनकर घिर गए हैं। महिला टीम मेंबर के पति ने थाने में कहा था- मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ रहती है, मुझे उनसे जान का खतरा है। इंचौली थाने में उन्होंने 45 मिनट ड्रामा किया। रोते और छाती पिटते दिखे। इसके बाद सिर्फ 24 घंटे के बाद एक नया VIDEO सामने आया। इसमें शादाब के साथ इरम और उनके पति खुर्शीद दिखे। अब खुर्शीद के सुर बदले हुए थे, वो कहते हैं- इरम मेरी मर्जी से शादाब भाई के पास है, मुझे कोई दिक्कत नहीं। इन दो VIDEO से पहले शादाब ने कहा- पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया था, मैं अपने घर में ठीक से सो भी नहीं पा रहा हूं, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं कितना परेशान हूं। खुर्शीद को उसकी बीवी की सैलरी नहीं मिली, तो आरोप लगा दिए। लगातार बदलते घटनाक्रमों के बीच 3 जनवरी को खुर्शीद ने कहा- मैंने नहीं कहा कि इरम मेरी मर्जी से शादाब के पास गई, वो बयान मुझसे जबरन दिलाया गया। वीडियो बनाकर सब जगह वायरल किया गया। हकीकत तो बिल्कुल अलग है। वहीं, इन्फ्लुएंसर और उनकी टीम के मेम्बर के मामले पर पुलिस मान रही है कि ये सब कन्ट्रोवर्सी के जरिए सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने का खेल है। अधिकारी कहते हैं कि अगर ऐसे फैक्ट मिलते हैं, तो इन्फ्लुएंसर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब पूरे मामले को समझिए… 25 दिसंबर. इरम ने खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दी
दरअसल, इस मामले की शुरुआत 25 दिसंबर से होती है। इंचौली थाने में शादाब की टीम की मेम्बर इरम ने एक अप्लीकेशन दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि मेरे पति खुर्शीद सही व्यक्ति नहीं हैं। मैं शादाब जकाती के साथ काम करती हूं, वो बतौर सैलरी मुझे जो भी रुपए देते हैं, वो मेरे पति खुर्शीद ले लेते हैं। रुपए नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट करते हैं। मुझे परेशान करते हैं। इस शिकायत के बाद इंचौली थाने में खुर्शीद और इरम को बुलाया गया था। दोनों के बीच समझौता कराया गया। बतौर पति और पत्नी, दोनों ने लिखित समझौते पर साइन किए थे। इसके बाद ये मामला शांत हो गया। 1 जनवरी. खुर्शीद ने थाने में कहा- पत्नी कहती है, तू मर जा
1 जनवरी को पति खुर्शीद इंचौली थाने पहुंचा। छाती पीट-पीटकर रोने लगा। पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों कई-कई दिन साथ रहते हैं। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं। इसलिए पुलिस मेरी मदद करे। उन्होंने कहा- मुझे हार्ट की बीमारी है, 31 दिसंबर को इरम शादाब के साथ देहरादून जा रही थी। मैंने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पत्नी से जाने से मना किया तो उसने कहा कि तू मर जा। सोनू ने दावा किया कि पत्नी शादाब के कहने पर ही मेरे साथ ऐसा कर रही है। 2 जनवरी. शादाब थाने पहुंचे, बोले- मेरा कैरेक्टर खराब होता, ये सब हासिल नहीं होता
दिनभर शादाब जकाती मीडिया के सामने नहीं आए, न ही किसी से बात की है। रात को वो मेरठ पुलिस के पास पहुंचे। थाने में अपने और इरम को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर उन्होंने बयान दर्ज कराए। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- मैं खुर्शीद को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वो मेरी टीम मेम्बर इरम के पति हैं। वो जो आरोप लगा रहे हैं, वो ठीक नहीं हैं। ये पति और पत्नी के बीच का मामला है, मुझे बेवजह बीच में लेकर आ गए हैं। इस मसले को उन्हें खुद ही सुलझाना होगा। वीडियो को तैयार करने के लिए हमारे पास एक टीम है। इसमें लड़के और लड़कियां, दोनों हैं। कई लड़कियां काम करने आईं, पूरा करके चली भी गईं। अगर हम चरित्र के ऐसे होते तो 10 साल की मेहनत से जो हम कर पाए, वो नहीं कर सकते थे। हमारे खिलाफ क्या नए आरोप लगाए जा रहे हैं, ये हम नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी खुद बोल चुकी हैं कि आरोप झूठे हैं, फिर उन पर ध्यान क्यों देना? बहुत मेहनत से 50 हजार वीडियो बनाए, अब सबको शादाब दिख रहा
हम तो गांव में भी रहे हैं। कभी ऐसा कोई काम नहीं किया, बचपने से आप पता कर लीजिए, हमारी आज तक कोई शिकायत नहीं आई। किसी को छेड़ा नहीं, परेशान नहीं किया। उस इंसान (खुर्शीद) ने हमसे जान का खतरा बताया है, ऐसे मैं भी कह सकता हूं कि मुझे भी जान का खतरा है, क्योंकि मेरे पास भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मैं अपने घर में ठीक से सो नहीं पा रहा है। शादाब ने आगे कहा- मैंने सोशल मीडिया पर बहुत मेहनत की। मेरे 50 हजार से भी ज्यादा वीडियो हैं। सालों मेहनत करने के बाद अब जाकर वायरल हुआ हूं। मुझे ऊपरवाले ने फल अब जाकर दिया है। मगर बार-बार विवाद सामने आ रहे हैं, बार-बार लोगों को एक ही चीज दिख रही है केवल शादाब जकाती। इससे मैं परेशान हूं। उन्होंने कहा- एक महिला हमारे पास काम कर रही है। जब उसका पति उसे मारेगा, उसे खाने के लिए नहीं देगा, तो महिला क्या करेगी? क्या महिला को जीने का हक नहीं है? एक औरत अपना जीवन दे सकती है, भूखी रह सकती है, लेकिन अपने बच्चों को वो भूखा कैसे देख ले। फिर जब पति ही कुछ नहीं कर रहा हो, तो एक महिला काम करेगी ही, इसमें दिक्कत क्या है। फिर तुम उसके पैसे भी लेकर जा रहे हो। कभी 10 हजार दे दो, कभी 20 हजार दे दो। दुबई, मुंबई सब जगह लोग मेरे वीडियो देखते हैं
लोग मुझे लेकर क्यों विवाद कर रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रहा हूं। सोचता हूं कि यहां से दूर चला जाऊं, लोग तो लगे हुए हैं कि शादाब के पैर पकड़कर नीचे कर दो, मगर मेरे इरादे पक्के हैं। मैं दुबई, मुंबई पता नहीं कहां-कहां गया, वहां मुझे कितना रेस्पेक्ट मिला। सब मेरे वीडियो देखते हैं। इरम ने मुझे मना किया कि मेरी सैलरी आप खुर्शीद को क्यों दे रहे हें? वो जुए और शराब में रुपए उड़ा रहा है। मैंने भी देखा कि वो सिर्फ घूमता रहता है। आवारागर्दी रोक दी, तो मुझ पर आरोप गढ़ दिए। आरोप लगाने में कितनी देर लगती है, मैं कह सकता हूं, लेकिन मुझे जरूरत नहीं है। ये सब कलाकार हैं, मेहनत करते हैं, तो सैलरी लेते हैं। पुलिस ने मुझे थाने बुलाया था, मुझसे जो पूछा गया, वो मैंने उन्हें बता दिया था। पुलिस जांच कर रही है, उन्हें करना ही चाहिए। जो सच है, वो मैं पहले ही बता चुका हूं। मैं कोई यहां से जा थोड़े रहा हूं, पूरा सहयोग करेंगे। कुछ लोग झूठ बोल रहे हैं, मेरी छवि खराब करना चाहते हैं, ये तो सबको दिख रहा है। 3 जनवरी. खुर्शीद ने कहा- मुझसे जबरन कहलाया गया
इस पूरे मामले में खुर्शीद ने 3 जनवरी को कहा- मुझसे वो बयान शादाब ने जबरन कहलाया था। मुझे डराया गया था। बीवी इरम ने मुझे कहा कि तुम्हें तलाक दे दूंगी, जेल में सड़वा दूंगी। देख लो…मुझे लगता है कि शादाब ने मेरी बीवी से कहा होगा कि ये तुम्हें छोड़ेगा नहीं, इसको डराना होगा। खुर्शीद आगे कहते हैं कि शादाब जकाती कहते हैं कि उन्हें जान का खतरा है, उन्हें कौन धमकी देगा। मैं अल्लाह से डरने वाला हूं, मैं क्या उन्हें मारुंगा। जो ये कहता हो कि मैं कचहरी खरीद लूंगा, थाने खरीद लूंगा, उस आदमी का मैं क्या ही बिगाड़ लूंगा।
अब इरम की बात… शादाब सर की गलती नहीं, मेरी मेहनत पति को पसंद नहीं
खुर्शीद की पत्नी इरम का कहना है- शादाब सर निर्दोष हैं। उनकी कोई गलती नहीं है, सारे आरोप गलत हैं। मेरे पति काम कर नहीं रहे हैं, मेरी सारी सैलरी वो ही ले रहे थे। वो कुछ करते नहीं हैं, मुझे चार बच्चे पालने हैं। मैंने शादाब सर से कहा कि मेरी सैलरी मुझे दीजिए मेरे पति को मत दीजिए। बस तभी मेरे पति ने ये सब आरोप लगा दिए और मेरी शिकायत कर दी। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही अपने पति के खिलाफ शिकायत कर चुकी हूं, उनकी रिपोर्ट भी दर्ज है। शादाब सर बाकी लड़के, लड़कियों को भी बहुत सपोर्ट कर रहे हैं। वो बेगुनाह हैं। ये सब खाली पैसों के लिए है। शादाब सर की कोई गलती नहीं है। हम सब काम करते हैं शादाब सर हमें सपोर्ट करते हैं, सैलरी देते हैं। पति के खिलाफ पहले ही शिकायत कर चुकी हूं, पुलिस और मेरा परिवार ये सब जानता है। जब मेरे पति को मेरी सैलरी मिलना बंद हो गई वो नशा नहीं कर पा रहे, आवारागर्दी नहीं कर पा रहे, तब उन्होंने ये आरोप लगा दिए। मैं अपने बच्चे पाल रही हूं, मेहनत से घर चला रही हूं, यही मेरे पति को पसंद नहीं आ रहा। एरिया का माहौल समझिए सिर्फ 20 कदम पर शादाब, इरम के मकान
मेरठ के इंचौली इलाके में शादाब का घर है। वहां से सिर्फ 20 कदम पर इरम का मकान है। चर्चा है कि इरम जिस मकान में रह रही हैं, वो शादाब का ही घर है। जो शादाब ने उसे रहने को दिया है। चर्चा ये भी है कि उनके कारण ही इरम का घर टूटा है, उसके पति को इन्होंने घर से निकाल दिया है। शादाब की पत्नी को भी इसकी जानकारी है, वो भी इसका विरोध कर रहीं हैं। शुक्रवार को भी दिनभर शादाब की पत्नी ने किसी से बात नहीं की न ही उसने घर का दरवाजा खोला। CCTV से वो गेट पर कौन आ रहा है जा रहा है, देखती रही लेकिन गेट नहीं खोला। परिवार बाहर नहीं आया। उधर खुर्शीद के घर में 4 दिन से ताला पड़ा हुआ है। इरम कहीं और किराए के मकान में रह रही हैं। अब पुलिस जांच को समझिए इस पूरे मामले में SP देहात अभिजीत कुमार ने कहा- सीओ को पूरे मामले में जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। अगर ये पूरा मामला क्रिएट किया गया होगा, तो पुलिस का टाइम वेस्ट करने के लिए इन लोगों पर कार्रवाई होगी। जो भी फैक्ट हैं, वो जल्द सामने आ जाएंगे। CO सदर देहात शिव प्रताप सिंह कहते हैं- खुर्शीद के सामने आने से पहले उसकी पत्नी इरम थाने आई थी। तहरीर भी दी थी, आरोप लगाए थे। दोनों का थाने में समझौता भी हुआ था। फिर अचानक शादाब पर आरोप लगाए गए। हमारे पास 1–1 करके 3 वीडियो आए हैं। कंट्रोवर्सी क्यों खड़ी की गई, हम सभी की जांच कर रहे हैं। आरोप सही मिलने पर आरोपियों को जेल भेजा जा सकता है। …….. ये पढ़ें – ‘शादाब जकाती संग रहती है पत्नी, मुझे जान का खतरा’:मेरठ में थाने पहुंचा पति, इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोया यूपी में मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार शादाब साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में हैं। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू गुरुवार को इंचौली थाने पहुंचे और छाती पीट-पीटकर रोने लगे। पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों कई-कई दिन साथ रहते हैं। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं। इसलिए पुलिस मेरी मदद करे। पढ़िए पूरी खबर…
दरअसल, इस मामले की शुरुआत 25 दिसंबर से होती है। इंचौली थाने में शादाब की टीम की मेम्बर इरम ने एक अप्लीकेशन दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि मेरे पति खुर्शीद सही व्यक्ति नहीं हैं। मैं शादाब जकाती के साथ काम करती हूं, वो बतौर सैलरी मुझे जो भी रुपए देते हैं, वो मेरे पति खुर्शीद ले लेते हैं। रुपए नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट करते हैं। मुझे परेशान करते हैं। इस शिकायत के बाद इंचौली थाने में खुर्शीद और इरम को बुलाया गया था। दोनों के बीच समझौता कराया गया। बतौर पति और पत्नी, दोनों ने लिखित समझौते पर साइन किए थे। इसके बाद ये मामला शांत हो गया। 1 जनवरी. खुर्शीद ने थाने में कहा- पत्नी कहती है, तू मर जा
1 जनवरी को पति खुर्शीद इंचौली थाने पहुंचा। छाती पीट-पीटकर रोने लगा। पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों कई-कई दिन साथ रहते हैं। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं। इसलिए पुलिस मेरी मदद करे। उन्होंने कहा- मुझे हार्ट की बीमारी है, 31 दिसंबर को इरम शादाब के साथ देहरादून जा रही थी। मैंने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पत्नी से जाने से मना किया तो उसने कहा कि तू मर जा। सोनू ने दावा किया कि पत्नी शादाब के कहने पर ही मेरे साथ ऐसा कर रही है। 2 जनवरी. शादाब थाने पहुंचे, बोले- मेरा कैरेक्टर खराब होता, ये सब हासिल नहीं होता
दिनभर शादाब जकाती मीडिया के सामने नहीं आए, न ही किसी से बात की है। रात को वो मेरठ पुलिस के पास पहुंचे। थाने में अपने और इरम को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर उन्होंने बयान दर्ज कराए। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- मैं खुर्शीद को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वो मेरी टीम मेम्बर इरम के पति हैं। वो जो आरोप लगा रहे हैं, वो ठीक नहीं हैं। ये पति और पत्नी के बीच का मामला है, मुझे बेवजह बीच में लेकर आ गए हैं। इस मसले को उन्हें खुद ही सुलझाना होगा। वीडियो को तैयार करने के लिए हमारे पास एक टीम है। इसमें लड़के और लड़कियां, दोनों हैं। कई लड़कियां काम करने आईं, पूरा करके चली भी गईं। अगर हम चरित्र के ऐसे होते तो 10 साल की मेहनत से जो हम कर पाए, वो नहीं कर सकते थे। हमारे खिलाफ क्या नए आरोप लगाए जा रहे हैं, ये हम नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी खुद बोल चुकी हैं कि आरोप झूठे हैं, फिर उन पर ध्यान क्यों देना? बहुत मेहनत से 50 हजार वीडियो बनाए, अब सबको शादाब दिख रहा
हम तो गांव में भी रहे हैं। कभी ऐसा कोई काम नहीं किया, बचपने से आप पता कर लीजिए, हमारी आज तक कोई शिकायत नहीं आई। किसी को छेड़ा नहीं, परेशान नहीं किया। उस इंसान (खुर्शीद) ने हमसे जान का खतरा बताया है, ऐसे मैं भी कह सकता हूं कि मुझे भी जान का खतरा है, क्योंकि मेरे पास भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मैं अपने घर में ठीक से सो नहीं पा रहा है। शादाब ने आगे कहा- मैंने सोशल मीडिया पर बहुत मेहनत की। मेरे 50 हजार से भी ज्यादा वीडियो हैं। सालों मेहनत करने के बाद अब जाकर वायरल हुआ हूं। मुझे ऊपरवाले ने फल अब जाकर दिया है। मगर बार-बार विवाद सामने आ रहे हैं, बार-बार लोगों को एक ही चीज दिख रही है केवल शादाब जकाती। इससे मैं परेशान हूं। उन्होंने कहा- एक महिला हमारे पास काम कर रही है। जब उसका पति उसे मारेगा, उसे खाने के लिए नहीं देगा, तो महिला क्या करेगी? क्या महिला को जीने का हक नहीं है? एक औरत अपना जीवन दे सकती है, भूखी रह सकती है, लेकिन अपने बच्चों को वो भूखा कैसे देख ले। फिर जब पति ही कुछ नहीं कर रहा हो, तो एक महिला काम करेगी ही, इसमें दिक्कत क्या है। फिर तुम उसके पैसे भी लेकर जा रहे हो। कभी 10 हजार दे दो, कभी 20 हजार दे दो। दुबई, मुंबई सब जगह लोग मेरे वीडियो देखते हैं
लोग मुझे लेकर क्यों विवाद कर रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रहा हूं। सोचता हूं कि यहां से दूर चला जाऊं, लोग तो लगे हुए हैं कि शादाब के पैर पकड़कर नीचे कर दो, मगर मेरे इरादे पक्के हैं। मैं दुबई, मुंबई पता नहीं कहां-कहां गया, वहां मुझे कितना रेस्पेक्ट मिला। सब मेरे वीडियो देखते हैं। इरम ने मुझे मना किया कि मेरी सैलरी आप खुर्शीद को क्यों दे रहे हें? वो जुए और शराब में रुपए उड़ा रहा है। मैंने भी देखा कि वो सिर्फ घूमता रहता है। आवारागर्दी रोक दी, तो मुझ पर आरोप गढ़ दिए। आरोप लगाने में कितनी देर लगती है, मैं कह सकता हूं, लेकिन मुझे जरूरत नहीं है। ये सब कलाकार हैं, मेहनत करते हैं, तो सैलरी लेते हैं। पुलिस ने मुझे थाने बुलाया था, मुझसे जो पूछा गया, वो मैंने उन्हें बता दिया था। पुलिस जांच कर रही है, उन्हें करना ही चाहिए। जो सच है, वो मैं पहले ही बता चुका हूं। मैं कोई यहां से जा थोड़े रहा हूं, पूरा सहयोग करेंगे। कुछ लोग झूठ बोल रहे हैं, मेरी छवि खराब करना चाहते हैं, ये तो सबको दिख रहा है। 3 जनवरी. खुर्शीद ने कहा- मुझसे जबरन कहलाया गया
इस पूरे मामले में खुर्शीद ने 3 जनवरी को कहा- मुझसे वो बयान शादाब ने जबरन कहलाया था। मुझे डराया गया था। बीवी इरम ने मुझे कहा कि तुम्हें तलाक दे दूंगी, जेल में सड़वा दूंगी। देख लो…मुझे लगता है कि शादाब ने मेरी बीवी से कहा होगा कि ये तुम्हें छोड़ेगा नहीं, इसको डराना होगा। खुर्शीद आगे कहते हैं कि शादाब जकाती कहते हैं कि उन्हें जान का खतरा है, उन्हें कौन धमकी देगा। मैं अल्लाह से डरने वाला हूं, मैं क्या उन्हें मारुंगा। जो ये कहता हो कि मैं कचहरी खरीद लूंगा, थाने खरीद लूंगा, उस आदमी का मैं क्या ही बिगाड़ लूंगा।
अब इरम की बात… शादाब सर की गलती नहीं, मेरी मेहनत पति को पसंद नहीं
खुर्शीद की पत्नी इरम का कहना है- शादाब सर निर्दोष हैं। उनकी कोई गलती नहीं है, सारे आरोप गलत हैं। मेरे पति काम कर नहीं रहे हैं, मेरी सारी सैलरी वो ही ले रहे थे। वो कुछ करते नहीं हैं, मुझे चार बच्चे पालने हैं। मैंने शादाब सर से कहा कि मेरी सैलरी मुझे दीजिए मेरे पति को मत दीजिए। बस तभी मेरे पति ने ये सब आरोप लगा दिए और मेरी शिकायत कर दी। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही अपने पति के खिलाफ शिकायत कर चुकी हूं, उनकी रिपोर्ट भी दर्ज है। शादाब सर बाकी लड़के, लड़कियों को भी बहुत सपोर्ट कर रहे हैं। वो बेगुनाह हैं। ये सब खाली पैसों के लिए है। शादाब सर की कोई गलती नहीं है। हम सब काम करते हैं शादाब सर हमें सपोर्ट करते हैं, सैलरी देते हैं। पति के खिलाफ पहले ही शिकायत कर चुकी हूं, पुलिस और मेरा परिवार ये सब जानता है। जब मेरे पति को मेरी सैलरी मिलना बंद हो गई वो नशा नहीं कर पा रहे, आवारागर्दी नहीं कर पा रहे, तब उन्होंने ये आरोप लगा दिए। मैं अपने बच्चे पाल रही हूं, मेहनत से घर चला रही हूं, यही मेरे पति को पसंद नहीं आ रहा। एरिया का माहौल समझिए सिर्फ 20 कदम पर शादाब, इरम के मकान
मेरठ के इंचौली इलाके में शादाब का घर है। वहां से सिर्फ 20 कदम पर इरम का मकान है। चर्चा है कि इरम जिस मकान में रह रही हैं, वो शादाब का ही घर है। जो शादाब ने उसे रहने को दिया है। चर्चा ये भी है कि उनके कारण ही इरम का घर टूटा है, उसके पति को इन्होंने घर से निकाल दिया है। शादाब की पत्नी को भी इसकी जानकारी है, वो भी इसका विरोध कर रहीं हैं। शुक्रवार को भी दिनभर शादाब की पत्नी ने किसी से बात नहीं की न ही उसने घर का दरवाजा खोला। CCTV से वो गेट पर कौन आ रहा है जा रहा है, देखती रही लेकिन गेट नहीं खोला। परिवार बाहर नहीं आया। उधर खुर्शीद के घर में 4 दिन से ताला पड़ा हुआ है। इरम कहीं और किराए के मकान में रह रही हैं। अब पुलिस जांच को समझिए इस पूरे मामले में SP देहात अभिजीत कुमार ने कहा- सीओ को पूरे मामले में जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। अगर ये पूरा मामला क्रिएट किया गया होगा, तो पुलिस का टाइम वेस्ट करने के लिए इन लोगों पर कार्रवाई होगी। जो भी फैक्ट हैं, वो जल्द सामने आ जाएंगे। CO सदर देहात शिव प्रताप सिंह कहते हैं- खुर्शीद के सामने आने से पहले उसकी पत्नी इरम थाने आई थी। तहरीर भी दी थी, आरोप लगाए थे। दोनों का थाने में समझौता भी हुआ था। फिर अचानक शादाब पर आरोप लगाए गए। हमारे पास 1–1 करके 3 वीडियो आए हैं। कंट्रोवर्सी क्यों खड़ी की गई, हम सभी की जांच कर रहे हैं। आरोप सही मिलने पर आरोपियों को जेल भेजा जा सकता है। …….. ये पढ़ें – ‘शादाब जकाती संग रहती है पत्नी, मुझे जान का खतरा’:मेरठ में थाने पहुंचा पति, इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोया यूपी में मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार शादाब साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में हैं। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू गुरुवार को इंचौली थाने पहुंचे और छाती पीट-पीटकर रोने लगे। पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों कई-कई दिन साथ रहते हैं। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं। इसलिए पुलिस मेरी मदद करे। पढ़िए पूरी खबर…