अखिलेश यादव ने पहना मेरठ में बना कोट:जिला पंचायत सदस्य ने गिफ्ट किया, सपा सुप्रीमो बोले- बहुत ही शानदार

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मेरठ के जिस कोट को पहनने की ख्वाहिश की थी, वह आखिरकार आज उन्होंने पहन भी लिया। 20 दिन पहले अखिलेश को मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से बना ब्लैक कलर का कोट पसंद आया था। तब मेरठ के वार्ड नंबर- 14 से जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक को उन्होंने यह कोट पहने देखा था। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा, दुकान के प्रोडक्शन हेड लोकेश रोहेला और टेलर वाजिद लखनऊ स्थित सपा ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर ब्लैक कोट गिफ्ट किया। अखिलेश ने कोट की तारीफ करते हुए उसको तुरंत पहन भी लिया। फिर सभी को धन्यवाद दिया। देखिए 3 तस्वीरें अखिलेश ने कहा- बहुत शानदार कोट है
सम्राट मालिक ने बताया कि अखिलेश यादव ने कोट पहनते ही कहा, यह बहुत ही शानदार है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं खादी के कपड़े ही पहनता हूं, लेकिन इस बार जब मेरठ आऊंगा तो आपकी दुकान पर जरूर आऊंगा। कोट लाजवाब है। सबसे पहले जानिए क्या था कोट का पूरा मामला
दरअसल, 16 दिसंबर को मेरठ के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अखिलेश यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का कोट पहना था। बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कोट की तारीफ करते हुए अपने लिए भी ऐसे ही कोट के डिमांड की थी। अखिलेश यादव दिल्ली में लोकसभा के बाहर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे। तभी उनके पास जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक आ गए थे। पढ़िए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी… सम्राट- नमस्ते भैया… अखिलेश- नमस्ते, तुम्हारा कोट बहुत अच्छा है। सम्राट- जी भैया। अखिलेश- हमको भी सिलवा दो एक। सम्राट- जी भैया, जरूर। अखिलेश- कहां से सिलवाते हो ये। सम्राट- मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से। इसके बाद अखिलेश मुस्कराते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए थे। 20 दिन में तैयार हुआ कोट इसके बाद 21 दिसंबर को सम्राट मलिक और वैभव शर्मा अपने टेलर के साथ लखनऊ पहुंचे। वहां अखिलेश का नाप लिया गया। वैभव अपने साथ कई तरह के कपड़े लेकर गए थे। उन्होंने पसंद करने के लिए कहा, लेकिन अखिलेश ने कपड़ा चुनने की जिम्मेदारी वैभव को ही सौंपी। 23 दिसंबर को अखिलेश यादव के कोट के लिए कपड़ा पसंद किया गया। यह मेरिनो वूल का बना है। 24 दिसंबर को कोट की सिलाई का काम शुरू हुआ था। 1 जनवरी को कोट पूरा तैयार हुआ। 3 जनवरी को सपा के लखनऊ स्थित कार्यालय पर अखिलेश यादव ने वह कोट पहना। मेरिनो वूल कैसे बनती है?
मेरिनो वूल ऑस्ट्रेलियाई भेड़ के बालों से तैयार होती है। साल में एक बार इनके बाल मैनुअली कतरकर उतारे जाते हैं। बालों की सफाई और कांबिंग प्रक्रिया के बाद उन्हें कातकर सूत बनाया जाता है, जिसे बाद में ऊन में बदला जाता है। मेरिनो वूल की कितनी क्वालिटी होती है? सम्राट सिवालखास विधानसभा से चाहते हैं टिकट
जिस जिला पंचायत सम्राट मलिक के कोट की अखिलेश यादव ने तारीफ की, वह मेरठ की सिवालखास विधानसभा से भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। कुछ समय पहले अखिलेश सम्राट के घर पर भी आए थे। ऐसे में इस प्रकार तारीफ होने से उन्हें टिकट मिलने को लेकर तेज हो गई हैं। अब जानिए सम्राट मलिक के बारे में 2014 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता था
साल-2020 में सम्राट मलिक ने 25 साल की उम्र में सपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। वह वार्ड नंबर- 14 के जिला पंचायत सदस्य हैं। सम्राट 2014 में डीएन डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे थे। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, सम्राट की जन्मतिथि 10 जुलाई, 1996 है। ऐसे में सम्राट जिले में सबसे कम उम्र में चुनाव जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य बन गए थे। सम्राट पर 14 आपराधिक मामले दर्ज
सम्राट मलिक की सपा के विरोधी पार्टी के कार्यक्रमों में कभी काले झंडे दिखाने, तो कभी बखेड़ा करने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी करती रही है। कभी घर में नजरबंद किया, तो कभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही हिरासत में लेकर 24-24 घंटे थाने में रखा। उन पर 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 से ज्यादा बार गिरफ्तारी हो चुकी है। ———————- ये खबर भी पढ़ें…. मगरमच्छ के जबड़े से निकलकर भागा बाघ, नदी के किनारे आया, बिजनौर में दूर से बैठकर निहारता रहा बिजनौर में बाघ ने मगरमच्छ के हमले से अपनी जान बचा ली। बाघ नदी किनारे पानी पीने गया था। घात लगाए मगरमच्छ ने पानी के अंदर से उस पर छलांग लगा दी। बाघ ने पलक झपकते ही अपने कदम पीछे कर लिए। ऐसे उसकी जान बच गई। बाघ थोड़ी देर के लिए सहमा और दूर जाकर बैठ गया। पढ़ें पूरी खबर…