उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं की प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। लखनऊ जिले में यह परीक्षाएं आगामी 8 जनवरी से 22 तक होंगी जिसके लिए प्रश्नपत्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज से मिलेगा। राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। जिसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को पत्र जारी करते हुए परीक्षाओं की समय सारणी और दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। आज से मिलेगा प्रश्न पत्र प्रीबोर्ड की परीक्षा में गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किए गए रिजर्व प्रश्नपत्रों के सेट का उपयोग किया जाएगा। लखनऊ जिले में सभी विद्यालय इन प्रश्नपत्रों को 5 से 7 जनवरी के बीच राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज से प्राप्त करेंगे। इन परीक्षाओं का आयोजन एक पाली में किया जाएगा जो 11 बजे से 2.15 बजे तक सम्पन्न होगा।