उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने अवैध खनन और अवैध परिवहन पर सख्ती बरतते हुए बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। विभाग की सचिव एवं निदेशक माला श्रीवास्तव ने सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। आरोप है कि पंकज कुमार ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए घोर लापरवाही और उदासीनता बरती। वे अवैध खनन तथा अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखने में पूरी तरह विफल रहे। माला श्रीवास्तव ने खनन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।