प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। तमाम श्रद्धालु आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर को देखने पहुंच रहे हैं। यह मंदिर 130 फीट ऊंचा है। यहां श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अलावा देवी कामाक्षी और 51 शक्तिपीठ हैं। तिरुपति बालाजी और सहस्र योग लिंग के साथ 108 शिवलिंग भी मंदिर में स्थापित हैं। भगवान गणेश जी का मंदिर भी है। ड्रोन VIDEO देखिए