यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार, 8 जनवरी के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। वाराणसी-मेरठ और झांसी समेत 38 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां भीषण कोहरा रहेगा। लखनऊ-कानपुर समेत 26 जिलों में कोल्ड डे रहेगा। मतलब यहां दिन में सूरज के दर्शन होना मुश्किल है। बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन चरम पर रहेगी। बुधवार सुबह आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत 35 शहरों में कोहरा दिखा। कुछ जगह पर ओस की बूंदें रिमझिम बारिश की तरह महसूस हुईं। दोपहर 12 बजे लखनऊ में धूप निकली। लेकिन करीब 25 जिलों में सूरज के दर्शन नहीं हुए। सड़क, रेल और हवाई सफर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ट्रेनें और फ्लाइट्स घंटों लेट हैं। कई जगह सड़कों पर 10 मीटर दूर भी देख पाना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि रातें और भी सर्द होंगी। ऐसे में लोग जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। कोहरे के चलते बुधवार को 3 हादसे हुए। पहला- सोनभद्र में रोडवेज बस समेत 3 गाड़ियां टकराईं। दूसरा- अलीगढ़ में हुआ। यहां एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। विजिबिलिटी कम होने के कारण पूरी रात कई वाहन लाश को रौंदते रहे। दिन में जिनसे भी चीथड़े देखे, वो कांप उठा। सुबह पुलिस ने खुरच-खुरच कर शव को समेटा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। तीसरा- मुरादाबाद में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मौसम की तस्वीरें- ठंड से जुड़े 4 अपडेट्स पढ़िए आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- अगले 3 दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात और सुबह-शाम के वक्त गलन और ठंड बनी रहेगी। 10 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अगले 2 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान आलू और सरसों की फसलों पर खतरा
ठंड और कोहरे के असर से आलू और सरसों की फसलों पर खतरा मंडराने लगा है। किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह तापमान गिरता रहा तो पैदावार कम हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सतर्क रहने और फसलों की निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है। कहा- बदलते तापमान और कोहरे से फसलों में कीट और रोग बढ़ सकते हैं, इसलिए जिंक और क्लोरपाइरीफास जैसी दवाओं का छिड़काव करें। आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…
ठंड और कोहरे के असर से आलू और सरसों की फसलों पर खतरा मंडराने लगा है। किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह तापमान गिरता रहा तो पैदावार कम हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सतर्क रहने और फसलों की निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है। कहा- बदलते तापमान और कोहरे से फसलों में कीट और रोग बढ़ सकते हैं, इसलिए जिंक और क्लोरपाइरीफास जैसी दवाओं का छिड़काव करें। आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…