वाराणसी में रहने वाले इंटरनेशनल वुशु खिलाड़ी सूरज यादव पर जबलपुर में केस किया गया है। 29 जनवरी को उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना है। उनकी महिला कोच के पति का आरोप है- सूरज ने 1.5 साल पहले मेरी पत्नी का होटल में एक आपत्तिजनक VIDEO बनाया। उसको मुझे भेजकर 10 लाख रुपए मांगे, वो एक लक्ष्मण अवार्डी प्लेयर हैं, उन्हें ये शोभा नहीं देता है। इस मामले में सूरज ने दैनिक भास्कर से डिटेल बात की। उन्होंने कहा- जिस VIDEO को आधार बनाकर मेरे खिलाफ शिकायत की गई है, वो दरअसल AI जनरेटेड है। उसकी रिपोर्ट मेरे पास है, उसे मैं कोर्ट के सामने रख दूंगा। वह आगे कहते हैं- कोच मेम के अंडर मैंने ट्रेनिंग ली है, उनका पति से तलाक का केस चल रहा है, वो मेरे जरिए सिर्फ अपनी पत्नी से चले आ रहे विवाद में माइलेज लेना चाहते हैं। सूरज वाराणसी के सिगरा इलाके के परेड कोठी के रहने वाले हैं, वो स्पोर्ट कोटे से यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। जबलपुर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है। अब पूरा मामला 8 सवालों में पढ़िए… रिपोर्टर : महिला कोच से क्या आपका संबंध है?
सूरज : कोच मेम इंडिया जूनियर टीम की चीफ कोच हैं, मैं उनके अंडर में ट्रेनिंग कर रहा था। 2016 और फिर 2017 को उनके अंडर बैच में शामिल रहा, फिर लगातार उनके अंडर ट्रेनिंग लेता रहा हूं। उनके पति की शिकायतों के बाद उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है। उनके पति भी वुशु संघ में पद संभाल चुके हैं। रिपोर्टर : फिर असली विवाद क्या है?
सूरज : कोच मेम का अपने पति से पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। 7 सितंबर, 2024 को पहली बार उनके पति ने भारतीय वुशु संघ में लिखित शिकायत की। कहा कि मेरा और उनकी पत्नी का अवैध संबंध है। इसका वीडियो वायरल होकर वुशु संघ तक पहुंच चुका है, इसलिए इन दोनों को खेल से हटाया जाना चाहिए। इसके बाद मैंने कोच मेम के पति के खिलाफ डिफेमेशन की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्टर : जिस वीडियो की बात कही जा रही है, वो उनके पति को कहां से मिला?
सूरज : इन्होंने संघ के बाद जबलपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वो मार्केट से घर जा रहे थे, तब एक लड़का बाइक पर हेलमेट पहनकर आता है। उन्हें कहता है कि तुम अपनी वाइफ को तलाक दे दो, साथ ही 10 लाख रुपए भी दे दो। नहीं तो, ये वीडियो सूरज वायरल कर देगा। रिपोर्टर : पति क्यों अपनी पत्नी का ऐसा वीडियो सामने लाना चाहेगा?
सूरज : ताकि उन्हें अपनी पत्नी को तलाक होने के बाद आजीवन भत्ता न देना पड़े, इसलिए ये ड्रामा रचा गया है। रिपोर्टर : क्या आपके खिलाफ अफेयर की शिकायत पुलिस थाने में भी की गई है?
सूरज : उनके पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, तब कोच मेम ने थाने में जाकर बयान दर्ज कराए कि सूरज से मेरा कोई अफेयर नहीं है, मेरा तो अपने पति से ही विवाद चल रहा है। इसके बाद वो मामला शांत हो गया। रिपोर्टर : आपकी कोच के हसबैंड आपको क्यों फंसाना चाहेंगे?
सूरज : देखिए, उन्हें सिर्फ अपनी वाइफ के खिलाफ मुझे इस्तेमाल करना है। वरना वो मेरे शुभचिंतक क्यों बनेंगे, जिससे मेरा 2 साल से विवाद चला आ रहा है। मैं क्यों उन्हें अपनी इस तरह की VIDEO भेजने लगा। रिपोर्टर : वो वीडियो आखिर है क्या?
सूरज : जिस वीडियो की बात कही जा रही है, वो उन्होंने AI से तैयार किया है, उसकी मैंने जांच करवा ली है, उस रिपोर्ट को कोर्ट के सामने रख दूंगा। रिपोर्टर : कोच के पति के खिलाफ क्या कोई क्रिमिनल केस हुआ है?
सूरज. मेरी जानकारी में 2006 में उसके खिलाफ रेप की FIR हुई थी, उसमें क्या हुआ, ये मुझे पता नहीं। अब जबलपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल करते हुए महिला कोच के पति की बात पढ़िए… पति ने कहा- मेरे बेटा भी वुशु प्लेयर, परेशान होकर उसने गेम छोड़ा वुशु खिलाड़ी ने वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार-2 की कोर्ट में अप्रैल, 2025 को जवाब दाखिल किया था, वो भी पढ़िए ……
ये भी पढ़ें – ‘चौकीदरवा कायर बा’ गाने वाली नेहा की गिरफ्तारी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को भेजा नोटिस, कहा- कोई कार्रवाई नहीं होगी सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने ‘चौकीदरवा कायर बा’… गाना गाया था। इसके बाद वाराणसी और लखनऊ में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने नेहा को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। उस समय नेहा ने तबीयत का हवाला दिया था। इसके बाद दोबारा मिले नोटिस पर 3 जनवरी की रात नेहा पति के साथ कोतवाली पहुंचीं थीं। पढ़िए पूरी खबर…
सूरज : कोच मेम इंडिया जूनियर टीम की चीफ कोच हैं, मैं उनके अंडर में ट्रेनिंग कर रहा था। 2016 और फिर 2017 को उनके अंडर बैच में शामिल रहा, फिर लगातार उनके अंडर ट्रेनिंग लेता रहा हूं। उनके पति की शिकायतों के बाद उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है। उनके पति भी वुशु संघ में पद संभाल चुके हैं। रिपोर्टर : फिर असली विवाद क्या है?
सूरज : कोच मेम का अपने पति से पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। 7 सितंबर, 2024 को पहली बार उनके पति ने भारतीय वुशु संघ में लिखित शिकायत की। कहा कि मेरा और उनकी पत्नी का अवैध संबंध है। इसका वीडियो वायरल होकर वुशु संघ तक पहुंच चुका है, इसलिए इन दोनों को खेल से हटाया जाना चाहिए। इसके बाद मैंने कोच मेम के पति के खिलाफ डिफेमेशन की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्टर : जिस वीडियो की बात कही जा रही है, वो उनके पति को कहां से मिला?
सूरज : इन्होंने संघ के बाद जबलपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वो मार्केट से घर जा रहे थे, तब एक लड़का बाइक पर हेलमेट पहनकर आता है। उन्हें कहता है कि तुम अपनी वाइफ को तलाक दे दो, साथ ही 10 लाख रुपए भी दे दो। नहीं तो, ये वीडियो सूरज वायरल कर देगा। रिपोर्टर : पति क्यों अपनी पत्नी का ऐसा वीडियो सामने लाना चाहेगा?
सूरज : ताकि उन्हें अपनी पत्नी को तलाक होने के बाद आजीवन भत्ता न देना पड़े, इसलिए ये ड्रामा रचा गया है। रिपोर्टर : क्या आपके खिलाफ अफेयर की शिकायत पुलिस थाने में भी की गई है?
सूरज : उनके पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, तब कोच मेम ने थाने में जाकर बयान दर्ज कराए कि सूरज से मेरा कोई अफेयर नहीं है, मेरा तो अपने पति से ही विवाद चल रहा है। इसके बाद वो मामला शांत हो गया। रिपोर्टर : आपकी कोच के हसबैंड आपको क्यों फंसाना चाहेंगे?
सूरज : देखिए, उन्हें सिर्फ अपनी वाइफ के खिलाफ मुझे इस्तेमाल करना है। वरना वो मेरे शुभचिंतक क्यों बनेंगे, जिससे मेरा 2 साल से विवाद चला आ रहा है। मैं क्यों उन्हें अपनी इस तरह की VIDEO भेजने लगा। रिपोर्टर : वो वीडियो आखिर है क्या?
सूरज : जिस वीडियो की बात कही जा रही है, वो उन्होंने AI से तैयार किया है, उसकी मैंने जांच करवा ली है, उस रिपोर्ट को कोर्ट के सामने रख दूंगा। रिपोर्टर : कोच के पति के खिलाफ क्या कोई क्रिमिनल केस हुआ है?
सूरज. मेरी जानकारी में 2006 में उसके खिलाफ रेप की FIR हुई थी, उसमें क्या हुआ, ये मुझे पता नहीं। अब जबलपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल करते हुए महिला कोच के पति की बात पढ़िए… पति ने कहा- मेरे बेटा भी वुशु प्लेयर, परेशान होकर उसने गेम छोड़ा वुशु खिलाड़ी ने वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार-2 की कोर्ट में अप्रैल, 2025 को जवाब दाखिल किया था, वो भी पढ़िए ……
ये भी पढ़ें – ‘चौकीदरवा कायर बा’ गाने वाली नेहा की गिरफ्तारी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को भेजा नोटिस, कहा- कोई कार्रवाई नहीं होगी सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने ‘चौकीदरवा कायर बा’… गाना गाया था। इसके बाद वाराणसी और लखनऊ में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने नेहा को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। उस समय नेहा ने तबीयत का हवाला दिया था। इसके बाद दोबारा मिले नोटिस पर 3 जनवरी की रात नेहा पति के साथ कोतवाली पहुंचीं थीं। पढ़िए पूरी खबर…