राहुल गांधी और उदित राज को बदायूं कोर्ट से नोटिस:मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, अदालत ने पक्ष रखने का दिया मौका

बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. उदित राज को बदायूं कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस एडीजे/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट प्रथम) की अदालत द्वारा भेजा गया है, जिसमें दोनों से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। दरअसल, शहर के मोहल्ला नेकपुर निवासी जय सिंह सागर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में धारा 175(3) बीएनएसएस के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इसी याचिका के आधार पर अदालत ने यह कार्रवाई की है। 17 फरवरी 2025 की पोस्ट का मामला याचिका में आरोप लगाया गया है कि 17 फरवरी 2025 को कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट से बसपा प्रमुख मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो पोस्ट किए थे। आरोप है कि इन पोस्टों में मायावती के खिलाफ भ्रष्टाचार, लूट सहित कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। राहुल गांधी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया था। नफरत फैलाने और तनाव की आशंका प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि इन पोस्टों के माध्यम से मायावती की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नफरत फैलाने और समर्थकों को उकसाने का आरोप लगाया गया है। याची के अनुसार, इस तरह की टिप्पणियों से मायावती के समर्थकों और अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। दायर प्रार्थना पत्र में ट्विटर (एक्स) पर की गई पोस्ट को मानहानिकारक, भड़काऊ और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाला बताया गया है। मामले में अदालत ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।