यूपी में कोहरे की चादर में लिपटा ‘तंबुओं का शहर’:नजारा ऐसा कि बादल धरती पर आकर बसे, ठंड पर आस्था भारी, देखिए ड्रोन VIDEO

सोचिए… बादल जमीन पर आ जाएं तो नजारा कैसा होगा? प्रयागराज में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां इस समय माघ मेला चल रहा है। लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाने आ रहे हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर आस्था भारी है। संगम की रेती पर तंबुओं का शहर कोहरे में लिपटा नजर आया। ड्रोन VIDEO से घूमिए माघ मेला और देखिए अद्भुत नजारा…