KGMU विवाद पर सीएम योगी से मिलीं अपर्णा यादव:प्रॉक्टर ने उनके खिलाफ थाने में दी शिकायत, यूनिवर्सिटी में समर्थकों ने किया था हंगामा

लखनऊ में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को सीएम योगी से मुलाकात कर KGMU लव जिहाद प्रकरण की जानकारी दी। वहीं KGMU प्रशासन ने अपर्णा यादव समेत उनके समर्थकों के खिलाफ KGMU में उत्पात मचाने की शिकायत चौक थाने में देकर FIR दर्ज करने की मांग की। शुक्रवार को अपर्णा यादव KGMU में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंच गईं थी। उनके साथ करीब 25-30 समर्थक और कार्यकर्ता भी थे। अपर्णा वहां पहुंचीं, तो VC चैंबर बंद था। यह देखते ही अपर्णा यादव के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। चैंबर के दरवाजे को कई लोग मिलकर धक्का देने लगे, जिससे उसकी सिटकनी टूट गई। हंगामे के दौरान गमला भी टूट गया था। VC चैंबर का कंप्यूटर गिर गया था। इस उत्पात के बाद अपर्णा यादव ने KGMU परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा था- KGMU प्रशासन लव जिहाद, धर्मांतरण पर सख्त नहीं है। अपर्णा यादव यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब वह चली गईं तो KGMU की VC और सभी डॉक्टर वहीं पर इकट्ठा हो गए। VC सोनिया नित्यानंद ने कहा- ऐसे माहौल में काम करना नामुमकिन है। ऐसी गुंडा गर्दी स्वीकार नहीं है। पिछले एक महीने से जिसका मन हो रहा है KGMU के अंदर प्रदर्शन कर रहा है। KGMU के प्रवक्ता केके सिंह ने कहा- जिन लोगों ने आज यूनिवर्सिटी परिसर में उत्पात मचाया, उनके खिलाफ प्रॉक्टर मुकदमा दर्ज कराएंगे। जब इतने सारे लोग एकसाथ आएंगे और गलत शब्दों का प्रयोग करेंगे तो ऐसे में क्या वहां पर वीसी का रहना सुरक्षित है? KGMU के चीफ प्रॉक्टर आरएएस कुशवाहा ने अपर्णा और उनके समर्थकों के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी है। बता दें, अपर्णा यादव पहले महिला आयोग के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं। अचानक उन्होंने प्लान बदला और समर्थकों को लेकर KGMU पहुंच गईं। उनसे पहले VC डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दोपहर 12 बजे इसी मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। 4 तस्वीरें देखिए… KGMU में दिसंबर, 2025 में उठा लव जिहाद प्रकरण
KGMU में दिसंबर, 2025 में लव जिहाद प्रकरण उठा था। इसमें एक पीड़िता ने रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन मलिक पर धोखे में फंसाने, प्रेग्नेंट करने और अबॉर्शन कराने के साथ ही जबरदस्ती धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पीड़िता सीएम योगी से मिली थी और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई थी। अपर्णा यादव ने ये सवाल उठाए… हंगामे के बाद की 3 तस्वीरें देखिए… कुलपति ने कहा- आयोग उपाध्यक्ष के आरोप निराधार KGMU की कुलपति सोनिया नित्यानंद ने कहा कि महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव यहां आएंगी, इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। यह बहुत गलत हुआ। यूनिवर्सिटी में ऐसी घटनाओं को नहीं होना चाहिए। अपर्णा यादव के सभी आरोप निराधार हैं। KGMU प्रवक्ता बोले- उत्पातियों पर मुकदमा होगा KGMU में आज के सारे घटनाक्रम ब्लॉग में पढ़ते जाइए…