संगम नगरी में इतराती 6 हजार नावों का ड्रोन VIDEO:रंग-बिरंगे झंडे लगाए; पिंटू महरा जैसी कमाई के लिए बाहर से भी आए नाविक

प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में करीब 6 हजार नावें चल रही हैं। महाकुंभ में पिंटू महरा ने नावें चलवाकर करीब 30 करोड़ रुपए कमाए थे। पिंटू जैसी कमाई करने की आशा में तमाम नाविक बाहर से भी आए हैं। ड्रोन VIDEO देखिए…