प्रेमी संग भागी लड़की को पीटकर मार डाला, लाश जलाई:कासगंज पुलिस ने चिता पर पानी डाल उठाईं हडि्डयां, मां-बाप घर से भागे

यूपी के कासगंज में रविवार को ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। यहां प्रेमी संग भागी लड़की को उसके घरवालों ने पीट कर मार डाला। इसके बाद उसकी लाश जला दी। इसका पता चलते ही प्रेमी के भाई ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी डालकर चिता की आग बुझाई। इसके बाद बचे अवशेष निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस बीच लड़की के माता-पिता मौके से भाग गए। मामला ढोलना थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरा मामला… ढोलना के एक गांव में 16 साल की लड़की रहती थी। लड़की गांव के ही एक सरकारी स्कूल से 5वीं तक की पढ़ाई करने के बाद घर पर रहने लगी थी। वह माता-पिता की खेती के कामों में मदद करती थी। लड़की का अपने घर से 500 मीटर दूर रहने वाले सचिन से अफेयर चल रहा था। सचिन सरकारी स्कूल से 8वीं तक पढ़ा है। इसके बाद वह नोएडा में रहकर नौकरी करने लगा था। वह नोएडा से 6 दिन पहले ही घर आया था। शुक्रवार को लड़की सचिन के साथ भाग गई थी। शनिवार शाम लड़की के घरवालों ने दोनों को आगरा से पकड़ लिया। इसके बाद वे लोग दोनों को घर लेकर वापस आए। फिर दोनों को गांव में ही 100 मीटर दूर बने अलग-अलग घरों में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की। इस पिटाई में लड़की की मौत हो गई। इसके बाद घरवालों ने लड़की की लाश को जला दिया। वहीं, गांववालों का कहना है कि माता-पिता की पिटाई से नाराज लड़की ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद घर से 200 मीटर दूर खेत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने चिता बुझाकर अवशेष निकाले
प्रेमी के भाई ने रविवार सुबह घटना की सूचना यूपी- 112 को दी। दरअसल, परिजनों को आशंका थी कि युवक के साथ भी कोई अनहोनी हो सकती है। इस पर ढोलना थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पानी डालकर चिता की आग बुझाई। फिर बचे हुए अवशेषों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। टीम लड़की के घर भी पहुंची और जांच पड़ताल की। वहीं, पुलिस ने सचिन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि नाबालिग लड़की की हत्या करके घरवालों ने शव जला दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता को बुझाकर अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 3 टीमें बनाई गई हैं। लड़की और लड़के के घरवाले गांव से फरार हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। —————————- यह खबर भी पढ़ें… कानपुर गैंगरेप पीड़िता बोली- यूट्यूबर ने मुंह दबाया, दरोगा ने पैर पकड़े, 45 मिनट तक दरिंदगी की मैं टॉयलेट के लिए घर के पीछे 200 मीटर दूर तालाब तक गई थी। वहां से कुछ दूर एक काले रंग की स्कॉर्पियो रुकी, 2 लोग उतरे और मुझे खींचकर गाड़ी के अंदर ले जाने लगे। वर्दी पहने शख्स ने मेरे पैर पकड़ लिए। जबकि दूसरे व्यक्ति ने मेरा मुंह दबा लिया, हाथ जकड़ लिए। मैं कुछ कर नहीं पा रही थी। खींचकर स्कॉर्पियो में लेकर गए, वर्दी पहना शख्स मुझे छोड़कर ड्राइविंग शीट पर बैठ गया। पढ़ें पूरी खबर…