फिरोजाबाद में राम मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बवाल हो गया। एक युवक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें उसने मुस्लिम प्रधानमंत्री बनने पर राम मंदिर तोड़ने की बात कही थी। पोस्ट सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव पहुंचे। इसी दौरान भीड़ ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को घेर लिया। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इन लोगों ने कार्यकर्ताओं से मारपीट शुरू कर दी। देखते-देखते पथराव शुरू हो गया। इसमें 3 कार्यकर्ता घायल हो गए। बाकी बचे कार्यकर्ताओं ने किसी तरह खेतों में भागकर जान बचाई। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात संभाले। मौके पर फोर्स तैनात है। मामला थाना नारखी क्षेत्र का है। देखें 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… गांव डौरी के रहने वाले राशिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उसने लिखा- जिस दिन भारत में मुस्लिम प्रधानमंत्री बनेगा, उस दिन राम मंदिर को तोड़ दिया जाएगा। उसकी पोस्ट के बारे में पता चलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने का फैसला किया। रविवार दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव डौरी पहुंचे। स्थिति को देखते हुए थाना नारखी से एक दरोगा और कुछ सिपाही भी मौके पर पहुंच गए। चारों ओर से घेरकर मारपीट, पत्थर फेंके
आरोप है कि आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी समुदाय विशेष के लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। पथराव के दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जान बचाकर खेतों की ओर भागे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी बचकर भागना पड़ा। बजरंग दल के नेताओं की बाइक तोड़ीं
अराजक तत्वों ने गांव में खड़ी बजरंग दल के नेताओं की बाइकों में तोड़फोड़ की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद थाना रजावली से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया। सीओ टूंडला अमरीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस अफसरों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया
पथराव के बाद किसी तरह खुद को बचाकर निकले बजरंग दल के कार्यकर्ता थाना नारखी पहुंचे। साथ ही घटना का पता चलते थाने में हिंदू नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्हें शांत कराया। पथराव में हंसरामगढ़ी निवासी केके तिवारी समेत कुल 3 लोग घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तनावपूर्ण हालात, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद गांव डौरी में तनावपूर्ण माहौल बना है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए थाना रजावली का पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव की गलियों और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कई पुरुष घर छोड़कर चले गए हैं। जिससे पुलिस कार्रवाई में उनका नाम न आए। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया- सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आरोपी के घर पहुंचकर माहौल बिगाड़ने का काम किया। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। ————————- ये खबर भी पढ़िए… कानपुर गैंगरेप पीड़िता बोली- यूट्यूबर ने मुंह दबाया, दरोगा ने पैर पकड़े, 45 मिनट तक दरिंदगी की मैं टॉयलेट के लिए घर के पीछे 200 मीटर दूर तालाब तक गई थी। वहां से कुछ दूर एक काले रंग की स्कॉर्पियो रुकी, 2 लोग उतरे और मुझे खींचकर गाड़ी के अंदर ले जाने लगे। वर्दी पहने शख्स ने मेरे पैर पकड़ लिए। जबकि दूसरे व्यक्ति ने मेरा मुंह दबा लिया, हाथ जकड़ लिए। मैं कुछ कर नहीं पा रही थी। खींचकर स्कॉर्पियो में लेकर गए, वर्दी पहना शख्स मुझे छोड़कर ड्राइविंग शीट पर बैठ गया। ये आपबीती कानपुर गैंगरेप की पीड़िता ने सुनाई। पूरी खबर पढ़िए…
आरोप है कि आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी समुदाय विशेष के लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। पथराव के दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जान बचाकर खेतों की ओर भागे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी बचकर भागना पड़ा। बजरंग दल के नेताओं की बाइक तोड़ीं
अराजक तत्वों ने गांव में खड़ी बजरंग दल के नेताओं की बाइकों में तोड़फोड़ की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद थाना रजावली से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया। सीओ टूंडला अमरीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस अफसरों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया
पथराव के बाद किसी तरह खुद को बचाकर निकले बजरंग दल के कार्यकर्ता थाना नारखी पहुंचे। साथ ही घटना का पता चलते थाने में हिंदू नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्हें शांत कराया। पथराव में हंसरामगढ़ी निवासी केके तिवारी समेत कुल 3 लोग घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तनावपूर्ण हालात, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद गांव डौरी में तनावपूर्ण माहौल बना है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए थाना रजावली का पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव की गलियों और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कई पुरुष घर छोड़कर चले गए हैं। जिससे पुलिस कार्रवाई में उनका नाम न आए। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया- सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आरोपी के घर पहुंचकर माहौल बिगाड़ने का काम किया। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। ————————- ये खबर भी पढ़िए… कानपुर गैंगरेप पीड़िता बोली- यूट्यूबर ने मुंह दबाया, दरोगा ने पैर पकड़े, 45 मिनट तक दरिंदगी की मैं टॉयलेट के लिए घर के पीछे 200 मीटर दूर तालाब तक गई थी। वहां से कुछ दूर एक काले रंग की स्कॉर्पियो रुकी, 2 लोग उतरे और मुझे खींचकर गाड़ी के अंदर ले जाने लगे। वर्दी पहने शख्स ने मेरे पैर पकड़ लिए। जबकि दूसरे व्यक्ति ने मेरा मुंह दबा लिया, हाथ जकड़ लिए। मैं कुछ कर नहीं पा रही थी। खींचकर स्कॉर्पियो में लेकर गए, वर्दी पहना शख्स मुझे छोड़कर ड्राइविंग शीट पर बैठ गया। ये आपबीती कानपुर गैंगरेप की पीड़िता ने सुनाई। पूरी खबर पढ़िए…