अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर रविवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों की ओर से बुलाए गए उत्तराखंड बंद का असर पूरे राज्य में मिलाजुला देखने को मिला। बंद का समर्थन व्यापक रूप से सिर्फ दो जिलों चमोली और उत्तरकाशी में देखने को मिला। 3 जिलों में मिला-जुला असर, जबकि 6 जिलों में बंद पूरी तरह बेअसर रहा। चमोली के गोपेश्वर में व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं, जबकि उत्तरकाशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर बाजार बंद कर मार्च निकाला। देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी में बंद का असर मिला-जुला रहा। देहरादून के पलटन बाजार में प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानें बंद कराईं, जिससे व्यापारी भड़क गए, हरिद्वार में कई बाजार आंशिक रूप से बंद रहे और पौड़ी में कोटद्वार बाजार खुला रहा जबकि सतपुली व श्रीनगर में पूर्ण बंदी रही। इसके उलट नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा। पिथौरागढ़ में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे, लोग खरीदारी करते दिखे और आवाजाही भी सामान्य रही। कुल मिलाकर राज्य के अधिकांश जिलों में बंद बेअसर रहा और सिर्फ कुछ इलाकों तक ही प्रदर्शन और बंद का प्रभाव सीमित रहा। बंद से जुड़ी PHOTOS… अब समझिए कहां कैसा रहा बंद का असर… उत्तराखंड बंद से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…