रशियन के ठुमकों पर मंत्रमुग्ध हुए BJP नेता…VIDEO:मुरादाबाद में IPL सटोरिया ‘टकला’ ऑपरेट कर रहा रशियन एस्कॉर्ट, कई विधायकों से भी दोस्ती

मुरादाबाद में BJP नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें BJP नेता रशियन डांसरों के ठुमकों पर मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं। वीडियो नए साल के जश्न का बताया जा रहा है। वीडियो में शहर के एक शराब कारोबारी और एक आईपीएल सट्टेबाज समेत कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में BJP नेता एकदम मंत्रमुग्ध होकर रशियन डांसरों का डांस देखते नजर आ रहे हैं। पुलिस महकमे के सूत्रों का कहना है कि रशियन डांसरों का ये पैकेज जरायम की दुनिया में ‘टकले’ के नाम से मशहूर IPL सट्टेबाज ने उपलब्ध कराया था। जिसे शराब कारोबारी ने फाइनेंस किया था। देखें वीडियो… सट्टेबाज के घर आते-जाते भाजपा विधायक पुलिस सूत्र बताते हैं कि IPL का बड़ा बुकी रह चुका ‘टकला’ आजकल दिल्ली से रशियन एस्कॉर्ट ऑपरेट कर रहा है। इसी के दम पर उसने मुरादाबाद में कुछ विधायकों और भाजपा नेताओं से करीबी दोस्ती कर ली है। भाजपा विधायक और नेता अक्सर इसके घर आते जाते नजर आते हैं। पहले भी एक महिला से बदसलूकी के मामले में इस पर मुकदमा भी हुआ था। लेकिन उस समय सत्ता पक्ष के एक विधायक ने पूरी ताकत लगाकर इसे जेल जाने से बचा लिया था। आजकल मुरादाबाद के एक पीपीएस पुलिस अधिकारी की कार में भी इसे साथ बैठकर आते जाते देखा जा रहा है। अक्सर इस पुलिस अधिकारी की कोठी पर भी इसका आना जाना है। इसके अलावा पिछले दिनों साइड पोस्टिंग में चल रहे एक अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी ने अपने बंगले पर इसकी पिटाई भी कर दी थी। पूरा झगड़ा शराब के नशे मे हुआ था। ‘टकला’ अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नए साल से 2 दिन पहले पुलिस अधिकारी की कोठी पर शराब पार्टी करने पहुंचा था। इनमें सत्ता की सहयोगी पार्टी का एक जिला लेवल का नेता भी शामिल था। लेकिन वहां सत्ता की सहयोगी पार्टी के नेता की पुलिस अधिकारी से कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने लात घूसों से उस नेता और उसके दोस्तों की पिटाई कर दी थी। नेताजी के करीबी एक यूट्यूबर ने ये वीडियो शूट की और फिर स्टेटस पर लगाकर इन्हें वायरल कर दिया। ………….. ये खबर भी पढ़िए- गांव में शौचालय नहीं, नाबालिग बाहर गई तो गैंगरेप हुआ: कानपुर में पीड़िता के गांव नहीं पहुंचा स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं में दहशत कानपुर के संचेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग के साथ 6 जनवरी की रात करीब 10 बजे को गैंगरेप हुआ। पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया। जबकि दरोगा फरार है। आरोपी दरोगा अमित कुमार मौर्य पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। पढ़ें पूरी खबर…