यूपी में कड़ाके की ठंड जारी है। बर्फीली हवाओं के चलते सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह मेरठ, संभल, बुलंदशहर समेत 25 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कम विजिबिलिटी के चलते बुधवार को 3 हादसे हुए। 6 गाड़ियां टकराईं। इस दौरान एक की मौत और 20 लोग घायल हो गए। आज कहां हादसे हुए, पॉइंटवार पढ़िए- पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 21 शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला (7.2°C) से भी नीचे चला गया है। इस दौरान मेरठ सबसे ठंडा रहा, यहां पारा 3.1°C रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ की बात करें तो बुधवार सुबह हल्के कोहरे के असर के साथ धुंध बनी रही। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवा ने गलन बढ़ा दी। ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल नोएडा-चंदौली में 15 और झांसी में 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। गाजियाबाद में 5वीं तक स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। मौसम की तस्वीरें देखिए- आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…