यूपी की बड़ी खबरें:राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता पर फैसला 28 जनवरी को, लखनऊ MP-MLA कोर्ट में सुनवाई पूरी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता मामले में लखनऊ की विशेष MP-MLA कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। विशेष न्यायाधीश एवं तृतीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) आलोक वर्मा की अदालत ने सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। 28 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। मामला पहले रायबरेली की विशेष MP-MLA अदालत में विचाराधीन था। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के आदेश पर इसे लखनऊ स्थानांतरित किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर प्रेम-प्रसंग में गाजीपुर के युवक ने गोली मारकर किया सुसाइड: प्रतापगढ़ में प्रेमिका से मिलने आया था प्रतापगढ़ में नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक मंगलवार को गाजियाबाद से प्रेमिका के घर पहुंचा था। वह किशोरी से मिलने की जिद करने लगा और उसे अपने साथ गाजियाबाद ले जाने की बात कही। घर वालों ने इसका विरोध किया और मिलने से मना कर दिया। मना किए जाने के बाद युवक लगातार धमकी देने लगा कि अगर मुलाकात नहीं हुई तो वह खुद को गोली मार लेगा। वह पूरी रात प्रेमिका के घर के आसपास घूमता रहा। अगले दिन घर से करीब 100 मीटर दूर सरसों के खेत में उसका खून से सना शव मिला।पढ़ें पूरी खबर… योगी के मंत्री बोले- सलमान खान पाकिस्तान-बांग्लादेश का सपोर्ट करते हैं, उन्हें फांसी होनी चाहिए अलीगढ़ में यूपी के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा- सलमान खान देशद्रोही हैं। उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है, तो पाकिस्तान चले जाएं। हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदुओं को नैन मटक्का दिखाकर पैसा कमाते हैं और पाकिस्तान और बांग्लादेश को सपोर्ट करते हैं। वे भारत के हिंदुओं का मनोरंजन कर करोड़ों रुपए कमाते हैं। लेकिन एक समुदाय विशेष का सपोर्ट करते हैं। इसलिए वह देशद्रोही हैं और उन्हें फांसी होनी चाहिए। ​उन्होंने हिंदुओं से सलमान खान की फिल्मों का पूरी तरह से बहिष्कार करने की अपील की। (पढ़ें पूरी खबर) नायब तहसीलदार से 16 लाख की साइबर ठगी: बाराबंकी में निवेश के नाम पर हुई धोखाधड़ी बाराबंकी में नायब तहसीलदार से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 16 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर पीड़ित को झांसे में लिया। आवास विकास कॉलोनी निवासी राज बहादुर वर्मा सीतापुर में नायब तहसीलदार हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर ब्राह्मण विधायकों की बैठक कराने वाले पीएन पाठक से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यूपी भाजपा के अध्यक्ष पंकज चौधरी बुधवार को पार्टी के विधायक पंचानंद पाठक (पीएन पाठक) के लखनऊ वाले आवास पर पहुंचे। उनके साथ बस्ती के पूर्व सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी भी मौजूद थे। पंचानंद पाठक के ही आवास पर विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों ने बैठक की थी। सरकार, संगठन और RSS में ब्राह्मण समाज की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया था। पंचानंद पाठक ने बैठक के बाद भी खुलेआम बयान दिया था कि बैठक कर कोई गलती नहीं की, समाज हित में फिर बैठक करेंगे पंचानन पाठक के आवास पर हुई ब्राह्मण विधायकों की बैठक का बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आपत्ति जताते हुए विधायकों को चेतावनी जारी की थी। ब्राह्मण विधायकों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की चेतावनी के बाद समाज में नाराजगी फैल गई थी। ब्राह्मणों के बीच संदेश गया था कि बीजेपी ने मानसून सत्र के दौरान ठाकुर, कुर्मी और लोध विधायकों की बैठक पर उन्हें चेतावनी नहीं दी तो ब्राह्मण विधायकों को चेतावनी भरा नोटिस क्यों जारी किया गया सूत्रों के मुताबिक मामला शांत होने के बाद अब पंकज चौधरी पंचानन पाठक से मिलने पहुंचे है, उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि वह ब्राह्मणों के खिलाफ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पंचानन पाठक ने पंकज चौधरी के सामने समाज के विधायकों और समाज से जुड़े तमाम मुद्दों को रखा। उनके साथ आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु भी मौजूद थे। सीवेज प्रदूषण पर NGT ने UP सरकार से जवाब मांगा, कहा- लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की प्रधान पीठ, नई दिल्ली ने पेयजल में सीवेज की मिलावट पर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकारों से जवाब मांगा है। एनजीटी ने इंदौर में गंदे पानी से मौत होने और भोपाल में ‘ई-कोलाई’ बैक्टीरिया मिलने का भी हवाला दिया है। तीनों राज्यों के पेयजल में सीवेज की मिलावट से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर मीडिया रिपोर्ट को ट्रिब्यूनल ने बुधवार को स्वतः संज्ञान लिया। मीडिया रिपोर्ट में जनस्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरे उजागर हुए हैं। एनजीटी ने माना कि ये मुद्दे गंभीर पर्यावरणीय और जनस्वास्थ्य से जुड़े हैं। प्रथम दृष्टया पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के उल्लंघन को दर्शाते हैं। न्यायमूर्ति एवं अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए. सेंथिल वेल ने यह आदेश जारी किया। फिरोजाबाद में महिला को पीट-पीटकर मार डाला; पुलिस ने पति को पकड़ा यूपी के फिरोजाबाद में ससुराल में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार मारपीट करते थे और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अनीता पर दबाव बनाया जाता था। कई बार परिवार ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले। पूरी खबर पढ़िए… रायबरेली में पिकअप दीवार से टकराई, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत रायबरेली में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देदौर पेट्रोल पंप के पास एक बेकाबू पिकअप सड़क किनारे दीवार से जा टकराई, जिसमें चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पिकअप गुरबख्शगंज से रायबरेली की ओर जा रही थी। सड़क से करीब 300 मीटर पहले चलते वाहन का टायर अचानक निकल गया, जिससे पिकअप संतुलन खो बैठी और सड़क से उतरकर खाली पड़े मकान की दीवार से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार सौरभ (21) निवासी भागू का पुरवा और हिमांशु (24) निवासी पूरे ठकुराइन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और टायर निकलने को ही दुर्घटना का प्राथमिक कारण माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… सुल्तानपुर में डिवाइडर से टकराई कार तो युवक के सीने में 4 फीट लंबा सरिया घुसा, मौत, हादसे में तीन अन्य घायल सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर मंगलवार देर रात करीब 10 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। 4 फीट लंबा सरिया युवक के सीने को चीरते हुए पार कर गया। शव को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सभी लोग अपनी वैगनआर कार से मनगढ़ दर्शन कर लौट रहे थे। कार सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर किनारे खड़े ई-रिक्शे के पास पहुंची। रिक्शे को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे युवक के सीने में लोहे का सरिया घुस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर फिरोजाबाद में स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यूपी में दलितों पर अत्याचार, हत्यारों को सरकार का संरक्षण प्राप्त यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फिरोजाबाद पहुंचे। प्रदेश की कानून-व्यवस्था, दलित-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार, धार्मिक राजनीति और लोकतांत्रिक संस्थाओं को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। स्वामी प्रसाद ने कहा- उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज पर अत्याचार चरम पर है और इन हत्याओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा- मेरठ में दलित बेटी का अपहरण हुआ और उसकी मां की हत्या कर दी गई। कुशीनगर में सोनू को जिंदा जला दिया गया। ऐसी घटनाओं पर अक्सर चुप्पी साध ली जाती है।” सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए मौर्य ने कहा कि दलित-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। हिंदू के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए। पहले देश और प्रदेश में दलित-पिछड़ों की हत्याएं रोकी जाएं, तभी हिंदू की बात की जाए। पढ़िए पूरी खबर… झांसी में ढाई लाख रुपए की शराब चोरी, दीवार तोड़कर दुकान में घुसे, बियर पी झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में देर रात बेखौफ चोरों ने चित्रा चौराहा के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख रुपए की ब्रांडेड शराब चोरी कर ली। चोर दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर घुसे, जहां पहले फ्रिज पर बैठकर बियर पी और फिर महंगी शराब की पेटियां समेट लीं। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले लिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन हरिओम ने टूटी दीवार और गायब शराब देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इसी रात शराब की दुकान के बगल में स्थित बिजली विभाग के बिल भुगतान केंद्र में भी चोरी की वारदात हुई। हालांकि यहां से ज्यादा नकदी हाथ नहीं लगी, लेकिन चोर कंप्यूटर सिस्टम और पैसे गिनने वाली मशीन ले गए। व्यस्त मेन रोड और रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित दोनों प्रतिष्ठानों में चोरी से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर… बरेली में गौ-तस्करों से मुठभेड़, भागते समय बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में लगी गोली बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 जनवरी को सुकटिया गांव के गन्ने के खेत में हुई गौकशी की घटना में शामिल बदमाश नारायण नगला क्षेत्र के पास फिर किसी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी अबरार के पैर में चोट आई और वह बाइक से गिर पड़ा, जबकि उसके साथी मुरसलीन को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अबरार को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, खोखा, चोरी की स्प्लेंडर बाइक और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार के अनुसार दोनों आरोपी शातिर गौ-तस्कर हैं और इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…