ताजमहल पर 3 दिवसीय उर्स शुरू, एंट्री फ्री:शाहजहां-मुमताज की असली कब्र खुलीं, देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी जाएगी

मुगल बादशाह शाहजहां का 371वां उर्स आज से ताजमहल में शुरू हो गया है। गुसल की रस्म (कब्रों पर चंदन का लेप) के साथ शाहजहां के उर्स की शुरुआत हुई। शाहजहां-मुमताज की असली कब्र खुल गई है। उर्स 3 दिन तक चलेगा। टूरिस्ट के लिए आज एंट्री फ्री है। उर्स के दौरान दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल में कब्बाली गूंजेगी। कब्रों पर देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी जाएगी। आखिरी दिन यानि 17 जनवरी को चारदपोशी होगी। जिसमें एक सतरंगी चादर 1720 मीटर लंबी चढ़ाई जाएगी। उर्स शुरू होने से पहले खिल भारत हिंदू महासभा ने इसका विरोध किया। महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कार्यालय पहुंचे, जहां पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की। तस्वीरें देखिए…. शाहजहां के उर्स से जुड़ी अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….