गोरखपुर में CM ने बास्केटबॉल का शुभारंभ किया:गेंद उछाली, हवा में गुब्बारे छोड़े; 14 राज्यों की 31 टीमें ले रहीं हिस्सा

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सीएम योगी ने महिला बास्केटबॉल का शुभारंभ किया। यहां सबसे पहले सीएम ने खिलाड़ियों का परिचय जाना। फिर गैस गुब्बारे आसमान में छोड़े। सीएम ने गोल पोस्ट में बॉल डाली। बास्केटबॉल कोर्ट के बास्केट में बंधी बॉल निकाली। बास्केट में बॉल डालकर खेल का शुभारंभ किया। पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 19 जनवरी तक विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में किया जा रहा है। शुभारंभ के समय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन भी मौजूद रहीं। टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र के 14 राज्यों की कुल 31 विश्वविद्यालय टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए विभिन्न जगहों से टीमें पहुंच चुकी हैं। पहले दिन बास्केटबॉल कोर्ट में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 तस्वीरें देखिए- टूर्नामेंट से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…