मोहित चौहान के ‘साड्डा हक’ पर झूमे IITian:देशभर से BHU आईआईटी पहुंचे 10 हजार स्टूडेंट, फ्लैश लाइट जलाकर दीवानगी दिखाई

काशी पहुंचे मशहूर गायक मोहित चौहान के साडा हक गाने पर आईआईटीयन झूम उठे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बीएचयू में देशभर से आईआईटी के करीब 10 हजार स्टूडेंट पहुंचे। सभी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर सिंगर के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई। पूरा परिसर संगीत के रंग में रंगा दिखा। मोहित ने जैसे ही मंच पर पहुंचने के बाद माइक संभाला, तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने अपने फेवरेट गानों से माहौल को रोमांचक बना दिया। मोहित ने ‘साड्डा हक’, ‘तुम से ही’, ‘इलाही’ समेत कई सुपरहिट और छात्रों के पसंदीदा गाने गाए। इस दौरान स्टूडेंट झूमते और गुनगुनाते नजर आए। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आयोजन स्थल के आसपास तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। वहीं प्रोग्राम खत्म होने के बाद वहां शराब की कुछ बोतलें नजर आईं। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच की बात कही। 3 तस्वीरें देखिए… छात्रों ने कहा- मोहित चौहान के गीतों ने उन्हें बेहद उत्साह और आनंद से भर दिया। पढ़ाई के तनाव के बीच इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन उन्हें नई ऊर्जा और ताजगी देते हैं। कई छात्रों ने इस शाम को अपने आईआईटी जीवन की यादगार संध्या बताया। वहीं, IIT BHU प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के लिए बेहद जरूरी हैं। मोहित चौहान का यह कार्यक्रम आईआईटी बीएचयू के इतिहास में एक यादगार शाम के रूप में दर्ज हो गया। मोहित चौहान के कार्यक्रम के अपडेट को लेकर नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…