धीरेंद्र शास्त्री की कथा में महिलाएं झूम रहीं:बांदा में हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने की बात कही; बागेश्वर बाबा के 2 दिन VIDEO में

बांदा में पिछले 2 दिन से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। इस दौरान कथा सुनाने के साथ धीरेंद्र शास्त्री काफी कुछ ऐसा ङी कह रहे, जो समाज से जुड़ा है। 17 जनवरी को उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। इससे तो भगवान ही लोगों को बचाए। इससे पहले 16 जनवरी को धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था- मुसलमान दो बच्चों के नियम का पालन नहीं कर रहे। तभी उनकी जनसंख्या बढ़ रही। हिंदुओं से अपील है कि जनसंख्या घटाने के बजाय संतुलन बनाएं। VIDEO में देखिए धीरेंद्र शास्त्री की कथा के 2 दिन…