KGMU में रमीज मलिक केस में जांच में आई तेजी के बाद एक बार फिर कैंपस का माहौल गर्म हो चुका है। महिला रेजिडेंट के यौन शोषण और धर्मांतरण के प्रयास मामले में रमीज की गिरफ्तारी के बाद STF को जांच सौंपी गई थी। इस बीच KGMU प्रशासन ने सोमवार को तहरी भोज का कार्यक्रम का रखा है। इसमें मेयर सुषमा खर्कवाल को भी आमंत्रित किया गया है। इससे पहले STF की टीम ने शनिवार को कई घंटों तक संस्थान में रहकर रिकॉर्ड, फाइलें और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। शनिवार को KGMU कैंपस पहुंची टीम जानकारी के अनुसार शनिवार को STF की जांच टीम ने आरोपी डॉ.रमीज के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई और उसके पेशेवर और व्यक्तिगत संपर्कों की पड़ताल की। STF ने अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, दर्ज FIR और विवेचना की स्थिति की भी समीक्षा की है। इसके साथ ही पैथोलॉजी विभाग से जुड़े कुछ कर्मचारियों से भी सवाल-जवाब किए गए हैं, ताकि पूरे नेटवर्क की जानकारी मिल सके। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए STF ने शासन को एक गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है। शासन के निर्देश पर लखनऊ पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रही है। सर्विलांस की मदद से कुछ संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जबकि आरोपी रमीज के फोन कॉल और संपर्कों का विवरण भी खंगाला जा रहा है। बैंक खातों की भी होगी पड़ताल इसके अलावा आरोपी और उसके परिजनों के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जानकारी जुटाकर उनसे पूछताछ की तैयारी है। STF यह भी पता लगा रही है कि घटना के समय आरोपी कहां-कहां गया और उसे किन लोगों का सहयोग मिला। जांच एजेंसियां आगरा में रमीज और डॉ.परवेज के संबंधों को लेकर भी जांच कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर डॉ.परवेज से भी पूछताछ की जा सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। अब जान लीजिये शनिवार से 2 दिन पहले के घटनाक्रम… शुक्रवार को अचानक VHP ने बदला प्रदर्शन स्थल गुरुवार शाम को ही KGMU के सामने VHP के प्रदर्शन की सूचना आई थी। इससे पहले ही कैंपस के माहौल में अस्थिरता देख राजभवन से नोटिस जारी कर दिया गया था। राज्यपाल के OSD ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए थे कि KGMU कैंपस के आसपास प्रदर्शन न होने पाए। इसके बाद कैंपस के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता KGMU कुलपति के OSD को हटाने की मांग कर रहे थे। साथ ही यूनिवर्सिटी में 2021 से अब तक हुई नियुक्तियों की जांच कराने की भी मांग रखी। VHP के अनुसार, कार्यकर्ता GPO से एकत्रित होकर विधानसभा की तरफ बढ़े। यहां पुलिस ने रोक लिया तो पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अब्बास को कुलपति के OSD के पद से हटाने की मांग भी रखी। 4 दिन में 2 बार राजभवन पहुंचीं कुलपति KGMU लव जिहाद और धर्मांतरण प्रकरण में गुरुवार को कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने फिर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। 4 दिन में यह उनकी दूसरी मुलाकात रही। उन्होंने राज्यपाल को इस मामले की अब तक का अपडेट दिया था। यह भी बताया कि पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. वाहिद अली को लैब फैकल्टी इंचार्ज के पद से हटा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर STF ने KGMU के डीन एकेडेमिक के ऑफिस से डॉ. रमीज की डिटेल मांगी। डीन ऑफिस की तरफ उसकी डिटेल मुहैया कराई गई। KGMU के डॉक्टर दबाव में आए लव जिहाद प्रकरण में यूनिवर्सिटी के डॉक्टर दबाव में थे। यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव 9 जनवरी को यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची थीं। आरोप है कि उनके समर्थकों कैंपस और कुलपति के केबिन में जमकर हंगामा किया था। तोड़फोड़ भी की थी। उसके बाद अपर्णा सीधे सीएम योगी से मिलने पहुंची थीं। KGMU प्रशासन ने थाने में FIR दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी थी। 6 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई। डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर OPD बंद रखने का ऐलान किया था। इस पर कुलपति पहले राज्यपाल फिर मुख्यमंत्री से मिली थीं। सीएम योगी ने उनसे कहा कि आप लोग धैर्यवान हैं। धैर्य से कार्य करते रहें। KGMU बड़ा कैंपस है इसलिए इंटरनल जांच संभव नहीं है। इसकी जांच हम STF से कराएंगे। इस आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने अपर्णा यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ बिना FIR दर्ज हुए ही OPD बंद करने का ऐलान वापस ले लिया था। कार्य बहिष्कार नहीं, कैंडल मार्च निकालेंगे इस बीच महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज न होने से निराश डॉक्टर्स अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे है। 19 जनवरी, सोमवार को कैंडल मार्च निकालेंगे। अहम बात ये हैं कि इसकी अगुआई खुद महिला डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स और फीमेल स्टाफ करेंगी। इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस बीच बुधवार को KGMU में धर्मांतरण के प्रयास मामले में चल रहे विवाद के बीच डीन स्टूडेंट वेलफेयर और पैथोलॉजी विभाग की फैकल्टी डॉ. रश्मि कुशवाहा को पैथोलॉजी लैब के फैकल्टी इंचार्ज की जिम्मेदारी दे दी गई है। अब तक इस पद की जिम्मेदारी विभाग के प्रोफेसर वाहिद अली पर थी। अपर्णा यादव ने पैथोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो.सुरेश बाबू और प्रो.वाहिद अली पर रमीज मलिक के संपर्क में रहने का आरोप लगाया था। KGMU गेट पर बीन बजाकर प्रदर्शन KGMU के गेट नंबर 2 पर सोमवार शाम 4 बजे अखिल भारतीय सपेरा महासभा के सदस्य बीन बजाकर प्रदर्शन करेंगे। इस समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि कैंपस की घटनाओं से उनका समाज आहत है। यही कारण है कि बीन बजाकर कैंपस के भीतर छुपे हुए सांपों को बाहर निकालने का प्रयास करेंगे। हालांकि, ये भी कहा गया है कि उक्त स्थल पर यदि किसी कारण से पुलिस से अनुमति नहीं मिलती तो दूसरी किसी जगह कुलपति के पुतले के सामने बीन बजाया जाएगा। पढ़िए पूरा मामला… पीड़ित महिला डॉक्टर ने सुसाइड की कोशिश की
पीड़ित महिला डॉक्टर KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रही है। 17 दिसंबर को उसने दवा की ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 19 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रहे डॉ. रमीज ने बेटी को लव जिहाद में फंसाया। उस पर शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जबकि, वह पहले से शादीशुदा है। फरवरी में वह हिंदू लड़की का धर्मांतरण कराकर उससे शादी कर चुका है। मुख्यमंत्री और राज्य महिला आयोग में शिकायत की
पीड़ित के पिता ने मामले की राज्य महिला आयोग और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद 22 दिसंबर को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीड़ित के साथ प्रेस वार्ता करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। 24 दिसंबर को विशाखा कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद KGMU प्रशासन ने डॉ. रमीज को सस्पेंड करके परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया। आरोपी के खिलाफ के FIR भी दर्ज हो गई। 26 दिसंबर को कुलपति ने KGMU में कट्टरपंथी गतिविधियों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई। आरोपी डॉ. के मां-बाप की संलिप्तता पाई गई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ——————————- संबंधित खबर भी पढ़िए… 4 दिन में दूसरी बार राज्यपाल से मिलीं KGMU कुलपति : लव जिहाद-धर्मांतरण का अपडेट दिया, STF ने डॉ. रमीज का रिकार्ड खंगाला KGMU लव जिहाद और धर्मांतरण प्रकरण में आज कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने फिर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। 4 दिन में यह उनकी दूसरी मुलाकात रही। उन्होंने राज्यपाल को इस मामले की अब तक का अपडेट दिया। यह भी बताया कि पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ.वाहिद अली को लैब फैकल्टी इंचार्ज के पद से हटा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर STF ने KGMU के डीन एकेडेमिक के ऑफिस से डॉ. रमीज की डिटेल मांगी। डीन ऑफिस की तरफ उसकी डिटेल मुहैया कराई गई। (पूरी खबर पढ़िए)
पीड़ित महिला डॉक्टर KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रही है। 17 दिसंबर को उसने दवा की ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 19 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रहे डॉ. रमीज ने बेटी को लव जिहाद में फंसाया। उस पर शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जबकि, वह पहले से शादीशुदा है। फरवरी में वह हिंदू लड़की का धर्मांतरण कराकर उससे शादी कर चुका है। मुख्यमंत्री और राज्य महिला आयोग में शिकायत की
पीड़ित के पिता ने मामले की राज्य महिला आयोग और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद 22 दिसंबर को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीड़ित के साथ प्रेस वार्ता करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। 24 दिसंबर को विशाखा कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद KGMU प्रशासन ने डॉ. रमीज को सस्पेंड करके परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया। आरोपी के खिलाफ के FIR भी दर्ज हो गई। 26 दिसंबर को कुलपति ने KGMU में कट्टरपंथी गतिविधियों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई। आरोपी डॉ. के मां-बाप की संलिप्तता पाई गई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ——————————- संबंधित खबर भी पढ़िए… 4 दिन में दूसरी बार राज्यपाल से मिलीं KGMU कुलपति : लव जिहाद-धर्मांतरण का अपडेट दिया, STF ने डॉ. रमीज का रिकार्ड खंगाला KGMU लव जिहाद और धर्मांतरण प्रकरण में आज कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने फिर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। 4 दिन में यह उनकी दूसरी मुलाकात रही। उन्होंने राज्यपाल को इस मामले की अब तक का अपडेट दिया। यह भी बताया कि पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ.वाहिद अली को लैब फैकल्टी इंचार्ज के पद से हटा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर STF ने KGMU के डीन एकेडेमिक के ऑफिस से डॉ. रमीज की डिटेल मांगी। डीन ऑफिस की तरफ उसकी डिटेल मुहैया कराई गई। (पूरी खबर पढ़िए)