लखनऊ में बूंदाबांदी, कई जिलों में बादल छाए:5 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, हरदोई सबसे ठंडा, पारा 3.5°C पहुंचा

यूपी में आज मौसम बदला है। कई जिलों में बादल छाए हैं। लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार तड़के बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आज से 5 दिन बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। इसका असर पश्चिमी यूपी में ज्यादा रहेगा। रविवार की बात करें तो हरदोई 3.5°C के साथ सबसे ठंडा रहा। कई जिलों में भीषण कोहरे के चलते 22 हादसे हुए। इन हादसों में 70 गाड़ियां टकरा गईं और 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 लोग घायल हो गए। सबसे ज्यादा 15 गाड़ियां अमरोहा में एक-दूसरे से टकराईं। इससे हाईवे पर क्षतिग्रस्त गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और एक की मौत हो गई। इसके अलावा कानपुर-अमेठी में 2-2, बाराबंकी, कासगंज, मुजफ्फरनगर और मैनपुरी में भी एक-एक की मौत हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में गिरावट हो रही थी, जो अब थमेगी। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री तक बढ़ेगा। कोहरे से भी 20 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है। बादल और बूंदाबांदी के बाद सर्दी के कम होने के आसार बन रहे हैं। 3 तस्वीरें देखिए- आज इन 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर। 5 दिन मौसम कैसा रहेगा, जानिए रेल और हवाई सेवा की हालत खराब
रविवार को लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, अयोध्या समेत 50 ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में रहे। कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर तक रही। हालत इतने खराब रहे कि गाड़ियों की लाइटें भी नजर नहीं आ रही थीं। विजिबिलिटी कम होने से रेलवे और हवाई सफर बुरी तरह प्रभावित रहा। गोरखपुर, वाराणसी समेत तमाम स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट रहीं। लखनऊ एयरपोर्ट पर रसअल खैमा UAE और मुंबई से लखनऊ आई फ्लाइट्स आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाती रहीं। लैंडिंग की इजाजत न मिलने पर इन्हें दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।