यूपी की बड़ी खबरें:NEET-पीजी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा; ओबीसी, SC-ST को ‘माइनस 40’ नंबर पर काउंसिलिंग को चुनौती

नीट-पीजी 2025 में कट-ऑफ घटाने का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के उस फैसले को जनहित याचिका के जरिए चुनौती दी गई है, जिसमें एससी-एसटी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 में से माइनस 40 नंबर पर भी काउंसलिंग की अनुमति दी गई है। याचिकाकर्ता एडवोकेट अभिनव गौर ने इसे संविधान के अनुच्छेद 16(4) के खिलाफ बताते हुए कहा है कि इस फैसले से मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया की पवित्रता खत्म हो जाएगी। याचिका में बताया गया कि 19 अगस्त 2025 को घोषित नीट-पीजी परिणाम मूल इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार थे, जिसमें जनरल/ईडब्ल्यूएस के लिए 50, जनरल-पीडब्ल्यूडी के लिए 45 और एससी-एसटी-ओबीसी के लिए 40 पर्सेंटाइल तय था। लेकिन काउंसलिंग के दूसरे राउंड के बाद 18 हजार से अधिक सीटें खाली रहने पर बोर्ड ने क्वालिफाइंग क्राइटेरिया में भारी कटौती कर दी। जनरल (ईडब्ल्यूएस) की कट-ऑफ 276 से घटाकर 103, जनरल-पीडब्ल्यूडी की 255 से 90 और एससी-एसटी-ओबीसी की 235 से घटाकर माइनस 40 कर दी गई। याचिका में तर्क दिया गया है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और मरीजों की सुरक्षा प्रभावित होगी, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत स्वास्थ्य और जीवन के अधिकार का गंभीर मुद्दा है। पढ़ें पूरी खबर… संभल में पूर्व मंत्री और सपा विधायक के बेटे में मारपीट; एसडीएम और सीओ के सामने भिड़े दोनों पक्ष संभल में भूमि विकास सहकारी समिति सभापति पद के नामांकन के दौरान बवाल हो गया। मंगलवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू और सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव के बेटे अखिलेश यादव के बीच मारपीट हो गई। घटना गुन्नौर सहकारी बैंक शाखा पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में हुई। बहस के बाद दोनों पक्षों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। इसके बाद पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा। दोनों पक्षों में एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। अफसरों ने जांच की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर मिर्जापुर में धर्म परिवर्तन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो हिरासत में; चार जिम सीज मिर्जापुर में एक जिम संचालक और ट्रेनर के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने, शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्रवाई कर 4 जिम सीज कर दिया है। पीड़िता का आरोप है कि जिम ट्रेनर ने उसे प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद धीरे-धीरे उस पर दबाव बनाना शुरू किया। आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर… लखीमपुर में महिला की मौत पर बवाल, पति ने प्रेमी पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया लखीमपुर खीरी में एक महिला की मौत हो गई। घटना के समय पति दिल्ली में था। मौत की सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचा तो उसने पत्नी के प्रेमी पर जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया। पति का कहना है कि प्रेमी ने उसकी पत्नी को गर्भपात की दवा खिलाई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को जैसे ही महिला का शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आरोपी प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए गांव में चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामला सिंगाही थाना क्षेत्र का है।पढ़ें पूरी खबर…