यूपी में 2 किलर…9 मर्डर, घर में बिछा दी लाशें:एटा में मां-बाप, पत्नी-बेटी को ईंट से कुचला; सहारनपुर में 4 को माथे पर मारी गोली

यूपी में 24 घंटे के भीतर 2 परिवार खत्म हो गए। एटा में दवा कारोबारी ने अपने बूढ़े मां-बाप, पत्नी और बेटी का सिर ईंट से कूच दिया। फिर वारदात से अनजान होने का नाटक करता रहा। आखिरकार वह बेनकाब हुआ और जुर्म कबूल किए। एटा से 362 किमी दूर सहारनपुर में सरकारी अमीन ने पत्नी, दो बेटों और मां की गोली मारकर हत्या कर दी। चारों को उसने माथे पर गोली मारी थी। फिर खुद के सीने और माथे पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। एक VIDEO में देखिए दोनों मर्डर स्टोरी…