मेरठ में ATS ने मारा छापा, संदिग्ध आतंकी भागा, VIDEO:दावा- आर्मी पर फिदायीन अटैक की साजिश रच रहे आतंकी

मेरठ के रहने वाले उजैद कुरैशी का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। यूपी ATS का दावा है कि वह युवाओं का ब्रेनवॉश करने में माहिर है। अलकायदा से जुड़ा है। उजैद एक ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप में एक्टिव था, जिसमें इंडियन आर्मी पर सुसाइड यानी फिदायीन अटैक की प्लानिंग की जा रही थी। 18 जनवरी को ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेरठ में उजैद के घर पर छापेमारी की। उजैद के न मिलने पर टीम ने उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया और लौट गई। ATS के जाने के बाद उजैद स्कूटी से घर पहुंचा। नोटिस देखा तो उसके होश उड़ गए। वह फरार हो गया। इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया। टीम ने उजैद के दो भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जांच एजेंसी को शक है कि उजैद अलकायदा के स्लीपर सेल से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। 3 तस्वीरें देखिए… पहले जानते है पूरा मामला
जम्मू कश्मीर पुलिस और यूपी ATS को कुछ दिन पहले एक आतंकी संगठन का वॉट्सऐप ग्रुप हाथ लगा। इस ग्रुप से जुड़े एक सदस्य को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया। युवक के वॉट्सऐप चैट से सिक्योरिटी फोर्स पर सुसाइडल अटैक का खुलासा हुआ। ग्रुप में सिक्योरिटी फोर्स से जुड़ी काफी ऐसी गतिविधियां मिलीं, जिसने खलबली मचा दी। जांच एजेंसी ने ग्रुप से जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाला। तब पता चला कि मेरठ में कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बनियापाड़ा निवासी मोहम्मद उजैद कुरैशी पुत्र मोहम्मद साजिद कुरैशी भी ग्रुप में एक्टिव है। हालांकि उसके द्वारा इस चैट ग्रुप पर केवल एक मैसेज ही किया गया था। ATS ने गुपचुप खंगाली उजैद की कुंडली
यूपी ATS और जम्मू कश्मीर पुलिस गुपचुप तरीके से उजैद की कुंडली खंगालने में जुट गई। खुलासा हुआ कि नवंबर, 2024 में उजैद काम के सिलसिले में जम्मू कश्मीर आया था। जहां उसने संदिग्ध तत्वों से संपर्क किया। देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ी प्लानिंग को किया गया था साझा
जम्मू-कश्मीर पुलिस की पूछताछ में उजैद का नाम और चैट का जिक्र आने के बाद मेरठ में कार्रवाई शुरू हुई। उजैद के द्वारा इस ग्रुप पर जो टिप्पणी की गई थी, असल में उस टिप्पणी को लेकर ही जम्मू कश्मीर और ATS एक्टिव हुई थी। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस वॉट्सऐप ग्रुप पर भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी प्लानिंग को साझा किया गया था। दो दिन पहले ATS और जम्मू कश्मीर के बाहू फ़ोर्ट थाने की पुलिस मेरठ में उजैद के घर पर पहुंची थी। लेकिन उजैद फरार मिला। उसके घर और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने घर पर एक नोटिस चस्पा किया। नोटिस में 24 नवंबर, 2025 में बाहू फ़ोर्ट थाने पर दर्ज मुकदमे का हवाला देते हुए 24 जनवरी को बाहू फोर्ट थाने में उजैद को तलब किया गया है। किस धारा में उजैद पर केस?
उजैद के खिलाफ BNS यानि भारतीय न्याय संहिता की धारा 113 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस धारा का सीधा संबंध आतंकवादी गतिविधियों से है। इसमें विस्फोट करना, आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए भर्ती प्रक्रिया में सहयोग करना शामिल है। BNS 113 (3) में भी इन सब गतिविधियों को शामिल किया गया है। उजैद को इस मुकदमे में इसी वजह से शामिल किया गया है, क्योंकि उसका आतंकी गिरोह से कनेक्शन सामने आया है। मुख्य रूप से इस धारा को गैरकानूनी गतिविधियां रोकने वाले अधिनियम के रूप में जाना जाता है। स्लीपर सेल के रूप में काम करने का आरोप
उजैद स्लीपर सेल के रूप में एक्टिव है। उसके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वह ब्रेनवॉश करने में माहिर है। ऐसे में संभावना यह भी बनती है कि वह इस काम को कहीं न कहीं आतंकी संगठन से ही सीख कर आया है। उज़ैद के पिता फल के आढ़ती हैं, जो जम्मू से फल मंगाकर मेरठ की मंडी में आढ़त लगाते हैं। उज़ैद भी पिता के साथ फल के कारोबार में हाथ बंटाता था। आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
एटीएस के अधिकारियों ने बताया- यह मामला बेहद संवेदनशील है और आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उजैद के ठिकाने की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़ें… तलाक विवाद के बाद अपर्णा मीटिंग में नहीं पहुंचीं:महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- मदद मांगेंगी, तो बात करेंगे अपर्णा और प्रतीक यादव के तलाक का मामला उनका निजी है। अपर्णा पढ़ी-लिखी और समझदार महिला हैं। वह अपने निजी मामले को संभाल लेंगी। अगर राज्य महिला आयोग से शिकायत या मदद मांगी जाएगी तो बात की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…