मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत; चांदी ₹19,386 सस्ती, योगी ने संगीत सोम से कहा- पीछे हटो

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू में सेना की गाड़ी खाई में गिरने की रही। हादसे में 10 जवानों की जान चली गई। वहीं, दूसरी बड़ी खबर योगी के बयान को लेकर रही। उन्होंने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता से पीछे हटने को कहा। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. जम्मू में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत, 11 घायल; बर्फ के चलते फिसली गाड़ी जम्मू-कश्मीर में ऊपरी पोस्ट पर जाते वक्त सेना का वाहन खाई में गिर गया। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि उपरी पोस्ट पर रोड पर बर्फ जमी थी, जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। बर्फबारी के बाद रास्ता खतरनाक हुआ: हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुआ। यह रोड जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है। रास्ते में ऊंचे पहाड़, गहरी खाइयां और घने जंगल हैं। सड़क बेहद संकरी है और कई जगह तीखे मोड़ (हेयरपिन बेंड) हैं। पढ़ें पूरी खबर… 2. अविमुक्तेश्वरानंद को चेतावनी- माघ मेले से बैन कर देंगे, प्रशासन ने दूसरा नोटिस भेजा प्रयागराज प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस भेजा है। इसमें मौनी अमावस्या के दिन बैरियर तोड़ने और जबरन भीड़ में बग्घी घुसाने को लेकर सवाल किए गए हैं। साथ ही हमेशा के लिए माघ मेले से बैन करने की चेतावनी दी गई है। इस पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि उनके पास बग्घी नहीं थी। वो पालकी से गए थे। प्रशासन के सारे आरोप गलत हैं। केशव बोले- शंकराचार्य को प्रणाम: आजमगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- मैं ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के चरणों में प्रणाम करता हूं। उनसे प्रार्थना है कि वह स्नान कर इस विषय का समापन करें। पढ़ें पूरी खबर… 3. योगी ने संगीत सोम को पीछे हटाया, बोले- मंत्रीजी को आगे आने दो; सोम ने पुलिस से कहा था- खुराक दूं क्या? मेरठ में गुरुवार दोपहर सीएम योगी ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया। इसका मॉडल देखते वक्त सीएम ने संगीत सोम की ओर इशारा करते हुए कहा- मंत्री जी को आगे आने दो। उनको पीछे हटने का इशारा किया। फिर हस्तिनापुर से विधायक और राज्यमंत्री दिनेश खटीक को उनके बगल में खड़ा किया गया। सीएम योगी के खेल विश्वविद्यालय पहुंचने से 30 मिनट पहले भाजपा नेता संगीत सोम की पुलिसकर्मियों से झड़प हुई। उन्होंने कहा- आप बिना खुराक लिए नहीं मानोगे। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया। दरअसल सरधना के पूर्व विधायक सीएम के कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, तो वह गुस्सा हो गए थे। पढ़ें पूरी खबर… 4. राहुल ने सिर पर गमछा बांधा, कंधे पर कुदाल रखी, कहा- VB-GRAM-G जुमला है, गरीबों के हक पर हमला है कांग्रेस नेता राहुल गांधी मनरेगा श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे सिर पर गमछा बांधे और कुदाल लिए नजर आए। राहुल ने मनरेगा के नाम बदलने पर कहा- ‘VB-GRAM-G’ जुमला है, गरीबों के हक पर हमला है।’ राहुल ने गरीबों से अपील की कि वे इस नए बिल के विरोध में एकजुट हों। कांग्रेस बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाएगी: खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार का मनरेगा को निरस्त करना महात्मा गांधी के नाम को लोगों की यादों से मिटाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संसद के बजट सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगी। पढ़ें पूरी खबर… 5. चांदी ₹19,386 सस्ती, एक किलो चांदी घटकर ₹3 लाख पर आई; सोना ₹3,099 घटा सोने चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। 1 किलो चांदी की कीमत ₹19 हजार रुपए सस्ती होकर ₹2,99,711 रुपए पहुंच गई। वहीं, सोना ₹3,099 रुपए गिरकर ₹1,51,128 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोना-चांदी सस्ते होने की तीन वजहें पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… स्टूडेंट ने AI तस्वीरें फाड़कर खाईं अमेरिका की अलास्का यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट ने कैंपस में लगी AI से बनी तस्वीरें फाड़कर खा लीं। दरअसल, ग्राहम ग्रेंजर कह कहना है कि आर्ट्स में AI का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान उसने जो तस्वीरें खाईं, उसकी कीमत 220 डॉलर थी। शिकायत पर पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। बिजनेस के लिहाज से भी अनुकूल दिन है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…