सहारनपुर में डायमंड शोरूम में करोड़ों की चोरी:छत के रास्ते घुसे, दीवार में छेद किया, दरवाजा तोड़ा

सहारनपुर में एक डायमंड शोरूम में बड़ी चोरी हुई। चोरों ने गुरुवार देर रात टाटा कंपनी की जानी-मानी डायमंड फ्रेंचाइजी ‘कैरट लेन’ को निशाना बनाया। करोड़ों रुपए के गहने चुराकर भाग गए। शुक्रवार सुबह जब स्टाफ शोरूम खोलने पहुंचा तो दीवार टूटी मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ की। शोरूम के अंदर के CCTV खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अब तक उसमें कुछ भी नहीं मिला है। पॉश इलाके में इतनी बड़ी चोरी की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, शोरूम में करीब 20 CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन चोरों ने वारदात से पहले सारे कैमरे बंद कर दिए। पुलिस को शक है कि चोर काफी दिन से इलाके की रेकी कर रहे थे। उन्होंने उसी जगह दीवार तोड़ी्, जहां सभी कैमरों के पॉइंट थे। उन्होंने पहले कैमरे ऑफ किए, फिर शोरूम में घुसे। जानकारी के मुताबिक, वारदात के वक्त शोरूम में 5 करोड़ के आभूषण थे। चोरों ने करीब 2 करोड़ की कीमत के 4 नेकलेस चुरा ले गए। घटना थाना बाजार सदर क्षेत्र में DIG ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर हुई। तस्वीरें देखिए- अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… डीआईजी कार्यालय से थोड़ी दूर पर वारदात पास में DIG ऑफिस होने की वजह से इलाके में हर समय पुलिस की मौजूदगी रहती है। ऐसे में वारदात से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के दुकानदारों और लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया- बदमाश दीवार फांदकर छत पर चढ़े। दरवाजा काटकर सीढ़ियों से नीचे उतरे। दीवार तोड़कर शोरूम में घुसे। फिर उसी रास्ते से सामान लेकर भाग गए। अब तक जांच में हीरे के 5 हार गायब मिले हैं। शोरूम और आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। ———————– ये खबर भी पढ़िए- शंकराचार्य विवाद पर योगी-केशव की राह अलग:डिप्टी सीएम ने विवाद खत्म करने को कहा, सीएम ने कालनेमि बताया; देखिए VIDEO प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन आमने-सामने है। इसी बीच सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी एक-दूसरे से हटकर बयान दिया है। योगी ने जहां कहा कि किसी को परंपरा बाधित करने का हक नहीं। वहीं, केशव मौर्य ने कहा कि मैं अविमुक्तेश्वरानंद के चरणों में प्रणाम करता हूं। उनसे प्रार्थना है कि वह स्नान कर इस विषय का समापन करें। VIDEO में देखिए सब कुछ…