नमस्कार, कल की बड़ी खबर मध्यप्रदेश स्थित भोजशाला में पूजा और नमाज साथ-साथ होने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर 5 दिन से धरना दे रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ने को लेकर रही। हम आपको ये भी बताएंगे कि भाजपा नेता अपर्णा यादव कैसे तलाक के सवाल पर भड़क गईं। ⏰ आज का प्रमुख इवेंट्स, जिस पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. MP के भोजशाला में पूजा और नमाज साथ-साथ, 8 हजार जवानों ने संभाली सुरक्षा MP के धार में भोजशाला में बसंत पंचमी पर मां वाग्देवी की पूजा और जुमे की नमाज साथ-साथ कराई गईं। सुबह से शाम तक सरस्वती पूजन चलता रहा, इसी बीच दोपहर में मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की। सुरक्षा के लिए 8 हजार जवान तैनात रहे। हालांकि, नमाज को लेकर दो दावे सामने आए। प्रशासन ने शांतिपूर्ण नमाज कराने की बात कही, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें नमाज नहीं पढ़ने दी गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूजा-नमाज हुई: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बसंत पंचमी के दिन हिंदुओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा की अनुमति दी थी। वहीं, मुस्लिमों को दोपहर 1 से 3 बजे तक नमाज अदा करने का आदेश दिया था। क्या है भोजशाला विवाद: राजा भोज ने साल 1034 ईस्वी में धार को शिक्षा और संस्कृति का केंद्र बनाने के लिए सरस्वती सदन की स्थापना की। इसे ही भोजशाला कहा जाता है। खिलजी काल के बाद इसके स्वरूप में बदलाव हुए और पास में कमाल मौला मस्जिद बनी। आजादी के बाद यहां पूजा और नमाज को लेकर विवाद बढ़ा। अब मंगलवार को पूजा और शुक्रवार को नमाज होती है, लेकिन बसंत पंचमी और जुमे की तारीख एक होने पर तनाव बढ़ जाता है। पढ़ें पूरी खबर… 2. अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी, 5 घंटे वैन में लेटे रहे; दर्शन के लिए श्रद्धालु जुटे 5 दिन से धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है। तेज बुखार की वजह से वो 5 घंटे तक वैनिटी वैन में लेटे रहे। डॉक्टरों के कहने पर उन्होंने दवा खाई और आराम किया। वसंत पंचमी पर भी अविमुक्तेश्वरानंद ने गंगा स्नान नहीं किया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या का स्नान नहीं हुआ, तो वसंत स्नान कैसे कर लूं? हालांकि, उनका आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में वैनिटी वैन के बाहर श्रद्धालु जुटे। अविमुक्तेश्वरानंद बोले- केशव मौर्य को CM बनना चाहिए: उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य समझ रहे हैं कि उनके अफसरों से गलती हुई है। वह समझते हैं कि मामले को इस तरह से नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। इससे उनको नुकसान हो रहा है। ऐसे समझदार व्यक्ति को मुख्यमंत्री होना चाहिए। जो अकड़ में और जिद में बैठा हो, उसे मुख्यमंत्री नहीं होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर… 3. हरिद्वार में अपर्णा यादव तलाक के सवालों पर भड़कीं, बोलीं- नहाते वक्त VIDEO बनाया यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव तलाक के सवालों पर भड़क उठीं। उन्होंने सिक्योरिटी वालों से पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए कहा- “इन तीनों की फोटो खींचिए। ये नहाते वक्त हमारी फोटो-वीडियो जबरदस्ती ले रहे हैं।” इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने छाते की आड़ में उनका मूवमेंट कराया। अपर्णा यादव शुक्रवार को हरिद्वार में थीं। उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग के VIP घाट पर गंगा स्नान किया। पति प्रतीक यादव से तलाक की चर्चाओं के बीच अपर्णा पहली बार उत्तराखंड पहुंची थीं। गंगा स्नान के बाद वह कैमरों से बचती नजर आईं और मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… 4. सोना ₹1.55 लाख के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, चांदी आज ₹11,994 बढ़कर 3.12 लाख/किलो हुई सोने का दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सोना ₹3,182 रुपए बढ़कर ₹1,54,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस साल सिर्फ 23 दिनों में सोना 21,115 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत ₹11,994 रुपए बढ़कर ₹3,11,705 रुपए पहुंच गई है। 2026 में अब तक चांदी 81,285 रुपए महंगी हो चुकी है। रिकॉर्ड स्तर पर गिरा रुपया: भारतीय रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 92 रुपए के करीब पहुंच गया है। PTI के मुताबिक। शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 91.99 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। एक्सपर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से रुपया में यह गिरावट देखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… 5. मोदी बोले- तमिलनाडु में DMK सरकार का काउंटडाउन शुरू, ये बस एक परिवार की जी हुजूरी में लगे हैं PM मोदी ने तमिलनाडु में कहा कि राज्य के लोग डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं। डीएमके सरकार का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पीएम ने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि तमिलनाडु सरकार बस एक परिवार की जी हुजूरी में लगी है। PM बोले- केरल में भाजपा की नींव पड़ी: प्रधानमंत्री ने केरल में कहा कि 1987 के पहले गुजरात में बीजेपी एक हाशिए की पार्टी थी। अखबार में दो लाइन नहीं छपती थीं। लेकिन 1987 में पहली बार अहमदाबाद में नगर निगम में जीत हासिल की, वैसे ही बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम में हासिल की। यहां से केरल में भाजपा की नींव पड़ गई है। पढ़ें पूरी खबर… 6. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जैश कमांड ढेर, अमेरिका मेड M4 राइफल बरामद जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर उस्मान को मार गिराया। दैनिक भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, उस्मान पिछले 3-4 साल से अन्य आतंकवादियों के साथ डोडा-उधमपुर इलाके में एक्टिव था। एनकाउंटर की साइट से अमेरिका में बनी M4 राइफल, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। 2025 में 46 आतंकी मारे गए: साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक, साल 2025 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी हिंसा में कुल 46 मौतें हुईं। इसमें शहीद हुए 18 जवान और पहलगाम में मारे गए 28 नागरिक शामिल हैं। वहीं, इस दौरान सुरक्षाबलों ने 46 आतंकियों को भी मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हुआ 40 साल पुराना लोहे का पुल छत्तीसगढ़ के कोरबा में 40 साल पुराना एक पुल रातों-रात चोरी हो गया। चोर गैस कटर लेकर आए और 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग काटकर ले गए। घटना 17 जनवरी की है। चोरी में करीब 15 लोग शामिल थे, जिनमें 5 पकड़े गए। पुल चोरी होने के बाद से आवाजाही बंद है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स करेंट अफेयर्स से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों का रुका हुआ निजी काम पूरा हो सकता है। मिथुन राशि वालों को सहज तरीके से काम करने पर फायदा होगा। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…