चंद्रशेखर या मायावती, किसके साथ जाएंगे नसीमुद्दीन:4 दिन में करेंगे बड़ा ऐलान; वेस्ट यूपी के बड़े मुस्लिम नेता की कहानी VIDEO में

यूपी में दिग्गज मुस्लिम नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 24 जनवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। नसीमुद्दीन की पश्चिमी यूपी में मजबूत सियासी पकड़ मानी जाती है। वो मायावती सरकार में 2 बार मंत्री रहे। मायावती उन्हें मिनी सीएम कहती थीं। हालांकि साल 2017 में विधानसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया। इसके बाद 2018 में नसीमुद्दीन कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब सभी की नजरें उनके अगले कदम पर टिकी हैं। चर्चा है कि वो चंद्रशेखर के साथ जा सकते हैं। VIDEO में देखिए नसीमुद्दीन की राजनीतिक पकड़…