वाराणसी में सपा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिकर्णिका घाट जाने पर अड़ा हुआ है। हालांकि, प्रतिनिधिमंडल के रवाना होने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने सपा पदाधिकारियों और पार्टी से जुड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया। इसके बावजूद प्रतिनिधिमंडल मणिकर्णिका घाट जाने की कोशिश कर रहा है। कई जगह पुलिस और सपाइयों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी घेराबंदी की है। वाराणसी के सर्किट हाउस और सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में सांसद वीरेंद्र सिंह सड़क पर धरने पर बैठ गए। मौके पर एडीएम सिटी भी पहुंच गए हैं। वहीं, फूलपुर से ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव पंधारी यादव सर्किट हाउस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वे राजमाता अहिल्याबाई की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना की पूरी जानकारी लेने मणिकर्णिका घाट जाना चाहते हैं। तस्वीरें देखिए….. सपा प्रतिनिधिमंडल से जुड़े अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….