मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:चार-धाम में ‘गैर हिंदुओं’ पर बैन की तैयारी; दावा- भारत के खिलाफ वर्ल्डकप मैच नहीं खेलेगा PAK; अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में अफसर का इस्तीफा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर चार धाम से जुड़ी है। मंदिर कमेटी ने गैर हिंदुओं पर बैन लगाने की तैयारी कर ली है। दूसरी खबर अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में अफसर के इस्तीफे की है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 1. देशभर में बैंकों की हड़ताल, 5डे वर्किंग की मांग को लेकर एक दिन कामकाज बंद रखेंगे। 2. PM मोदी शाम 4.30 बजे दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी रैली को संबोधित करेंगे। 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. शंकराचार्य के अपमान से नाराज यूपी अफसर का इस्तीफा, लिखा- UGC कानून से भी दुखी यूपी में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह UGC का नया कानून और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों की पिटाई बताई है। अफसर ने लिखा- ब्राह्मण समाज का अपमान हुआ: अफसर ने एक लेटर में लिखा कि ऐसी घटना किसी भी साधारण ब्राह्मण को अंदर से हिला देती है। ऐसा लगता है कि प्रशासन और मौजूदा सरकार ब्राह्मणों और साधु-संतों के खिलाफ काम कर रही है। दरअसल अविमुक्तेश्वरानंद का मूल नाम उमाशंकर पांडे है। शंकराचार्य बोले- सरकार परिणाम का अनुमान लगा ले: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने नगर मजिस्ट्रेट के इस्तीफे पर कहा- शंकराचार्य का जो सम्मान है, वह सनातन प्रेमियों के हृदय में बहुत गहरा बना हुआ है। उसको आहत करने का क्या परिणाम होगा, इस बात का अनुमान इसी घटना से लगाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें… 2. अविमुक्तेश्वरानंद को तीनों शंकराचार्यों का समर्थन, बोले- अब लड़ाई असली-नकली हिंदू में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा- 3 शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में हैं। प्रशासन उनका सर्टिफिकेट मांगने वाला कौन होता है? उसे कोई अधिकार नहीं। प्रशासन ने निर्दोष ब्राह्मणों के साथ जो निर्दयता से मारपीट की, वह बेहद निंदनीय है। सदानंद सरस्वती ने यह बात जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में कही। इधर, माघ मेले में शिविर के बाहर धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा- अगर केशव मौर्य का बस चलता तो वो कब का हमें नहलाकर चले गए होते। उनको डांटा जा रहा। यहां आने नहीं दिया जा रहा। 3. बद्रीनाथ-केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की तैयारी: सिख-बौद्ध-जैन पर रोक नहीं उत्तराखंड के चारधाम बद्रीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत 50 मंदिरों में जल्द गैर-हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध लग सकता है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC), गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर सरकार में सहमति बन गई है। यह प्रतिबंध सिख, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों पर लागू नहीं होगा। गैर-हिंदू की परिभाषा क्या है: बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने साफ किया कि गैर-हिंदू से मतलब उन लोगों से है, जिनकी सनातन धर्म में आस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा में विश्वास रखते हैं, उनके लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम खुले रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें… 4. दावा- टी-20 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ मैच का बॉयकॉट कर सकता है पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच का पाकिस्तान बॉयकॉट कर सकता है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फैसला किया है कि वे बांग्लादेश का सपोर्ट करेंगे। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 15 फरवरी को कोलंबो में मैच नहीं खेलेगी। एक हफ्ते में किया जाएगा कंफर्म: PCB के चीफ मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस मीटिंग में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप पार्टिसिपेशन और भारत के खिलाफ मुकाबले को बाते हुईं। नकवी ने कहा कि अगले 5-7 दिन में आखिरी फैसला लिया जाएगा। बॉयकॉट से पाकिस्तान को नुकसान: पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच खेलने से मना किया तो उनके 2 पॉइंट्स कट जाएंगे। साथ ही PCB को बहुत बड़े फाइनेंशियल नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने से ICC को भी फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ें… 5. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड: 29 लड़ाकू विमानों ने सिंदूर, वज्रांग, अर्जन फॉर्मेशन बनाए 77वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड हुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। समारोह में पहली बार दो मुख्य अतिथि: चीफ गेस्ट के तौर पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल हुईं। 90 मिनट की परेड में अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 30 झांकियां दिखाई गईं। फ्लाईपास्ट में सिंदूर फॉर्मेशन: परेड में तीनों सेनाओं ने अपनी ताकत दिखाई। एयरफोर्स के राफेल, जगुआर, मिग 29, सुखोई समेत 29 एयरक्रॉफ्ट शामिल हुए। इन्होंने सिंदूर, वज्रांग, अर्जन और प्रहार फॉर्मेशन बनाए। पूरी खबर पढ़ें… 6. चीनी जनरल पर अमेरिका को न्यूक्लियर सीक्रेट बेचने के आरोप: दावा- पद से हटाए गए चीन में सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के वाइस चेयरमैन झांग यूक्सिया पर चीन के न्यूक्लियर हथियार से जुड़ी सीक्रेट जानकारी अमेरिका को लीक करने का आरोप है। झांग को 24 जनवरी को पद से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है। झांग ने राष्ट्रपति बनने में जिनपिंग की मदद की थी 7. वंदेमातरम के दौरान खड़े रहना अनिवार्य हो सकता है: सरकार नियम बनाने पर विचार कर रही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के लिए भी उसी तरह खड़े होना अनिवार्य हो सकता है, जैसे अभी राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ के समय होता है। सरकार वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रीय गीत के लिए भी प्रोटोकॉल लागू करने पर विचार कर रही है। वंदे मातरम को 1950 में राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया गया। ‘वंदे मातरम्’ एक संस्कृत वाक्यांश है: यह रचना राष्ट्रवाद, देशभक्ति, आध्यात्मिकता और पहचान के भावों को एक साथ लाती है। यह एक भजन के रूप में लिखा गया था। यह बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘आनंद मठ’ का हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ें… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 1. गणतंत्र दिवस: बिहार में कार्यक्रम में राज्यपाल की कुर्सी पर बैठे नीतीश: CM की चेयर पर संजय झा, लेडी गवर्नर की सीट पर दिखे सम्राट चौधरी (पढ़ें पूरी खबर) 2. विवादित बयान: अजमेर में कॉलेज प्रिंसिपल बोले- पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई: आजादी मिली तो देश में 3 नेता थे- गांधी-जिन्ना और अंबेडकर; नेहरू का नाम नहीं था (पढ़ें पूरी खबर) 3. गणतंत्र दिवस: समारोह में राहुल-खड़गे तीसरी लाइन में बैठे दिखे: कांग्रेस का मोदी-शाह पर अपमान करने का आरोप; पहली लाइन में बैठे आडवाणी की पुरानी फोटो दिखाई (पढ़ें पूरी खबर) 4. पद्म अवार्ड: पद्मश्री से सम्मानित देश के गुमनाम नायक: MP के भगवानदास बुंदेली युद्ध कला के ट्रेनर, छत्तीसगढ़ की बुधरी ने समाज सेवा के चलते शादी नहीं की (पढ़ें पूरी खबर) 5. इंटरनेशनल: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों बोले- हमारे बच्चों का दिमाग बिकाऊ नहीं: सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर जल्द बैन लगाएंगे, हाई स्कूल में मोबाइल पर भी रोक (पढ़ें पूरी खबर) 6. इंटरनेशनल: वेंस की वजह से नहीं हो पाई भारत-अमेरिका ट्रेड डील: US सांसद की ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक, ट्रम्प को भी जिम्मेदार ठहराया (पढ़ें पूरी खबर) 7. इंटरनेशनल: UAE ने पाकिस्तान से इस्लामाबाद एयरपोर्ट ऑपरेशन डील तोड़ी: राष्ट्रपति नाहयान के भारत दौरे के बाद फैसला, शहबाज सरकार बोली- कभी ऐसी डील नहीं हुई (पढ़ें पूरी खबर) 8. बिजनेस: मर्सिडीज-BMW की कारें भारत में सस्ती हो सकती हैं: यूरोप से इम्पोर्टेड कारों पर टैरिफ 40% तक घटेगा; कल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में ऐलान संभव (पढ़ें पूरी खबर) 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… नींद में महिला ने लाखों की शॉपिंग की एक ब्रिटिश महिला ने नींद में ही लाखों रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। निकोला एडवर्ड्स लंबे समय से ‘स्लीप शॉपिंग’ डिसऑर्डर से परेशान हैं। वो नींद में फोन चलाने लगीं और आसान पासवर्ड होने की वजह से नींद में पेमेंट भी कर दिया। बाद में ऑर्डर आने पर इसका खुलासा हुआ। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर: बांग्लादेश को उकसाया, लेकिन खुद वर्ल्ड कप बायकॉट क्यों नहीं करेगा पाकिस्तान; बर्बादी से डरा PCB अब क्या करेगा 2. 1857 के गुमनाम शहीद- यूपी, बिहार, बंगाल से हैं अजनाला के 282 शहीद: DNA और दांतों से खुलासा, तमिलनाडु-कनाडा से परिवार सामने आए; सरकारें क्यों सोई हैं 3. मंडे मेगा स्टोरी- खूनी जुलूस से रिपब्लिक डे परेड तक: आखिर क्यों होती है फौज और हथियारों की नुमाइश; यूरोप-अमेरिका परेड से अब क्यों कतराते हैं 4. जरूरत की खबर- ट्रेन में तबीयत बिगड़े तो क्या करें?: 5 तरीकों से मांगें मदद, हर ट्रेन में होती ये सुविधाएं, सेफ यात्रा के 10 टिप्स 5. फिजिकल हेल्थ- कमर से पैर तक जानलेवा दर्द: हो सकता है सायटिका, 4 संकेत हों तो डॉक्टर को दिखाएं, जानें इलाज और सावधानियां 🌍 करेंट अफेयर्स करेंट अफेयर्स से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। बिजनेस के लिहाज से भी अनुकूल दिन है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…