मां ने पतंग उड़ाने से रोका, छात्र ने जान दी:मेरठ में दोस्तों के सामने डांट दिया था; दूसरी मंजिल पर शव लटका मिला

मेरठ में मां ने 9वीं के छात्र को पतंग उड़ाने से रोका, तो उसने जान दे दी। घर की दूसरी मंजिल के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला। वह 3 दिन से ज्यादा पतंग उड़ा रहा था। जिसकी वजह से मां ने उसे दोस्तों के सामने डांट दिया था। इससे नाराज होकर सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह कमरे में गया। दोपहर 12.30 बजे जब उसके दोस्त कमरे में गए, तो उसका शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल भेजा। घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 शास्त्रीनगर की है। अब पढ़िए पूरा मामला अनंत चौहान (14) विद्या मंदिर स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था। अनंत के पिता विनय चौहान ड्राइवर हैं। मां और भाई- बहन है। परिवार सामान्य है। लड़के का स्कूल में बिहेव ठीक था। पढ़ने में भी वो ठीक था। पिता विनय चौहान ने बताया कि अनंत पिछले 3 दिन से लगातार पतंग उड़ा रहा था। बसंत पंचमी के दिन बारिश होने के बाद भी अनंत नहीं माना और पतंग उड़ाने छत पर पहुंच गया था। आज 26 जनवरी को छुट्‌टी के दिन भी अनंत सुबह से दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने अपनी छत पर चला गया। मां ने कहा था- पढ़ाई कर, पतंग मत उड़ा
बेटे को लगातार तीन दिन से पतंग उड़ाता देखकर मां नाराज हो गईं। उन्होंने दोस्तों के सामने अनंत को सुबह 11 बजे डांटा। कहा- अब तक तेरी पतंगबाजी पूरी नहीं हुई, जो अब भी पतंग ही उड़ा रहा है। ऐसे ही पतंग उड़ाता रहा, तो स्कूल से नाम कटवा ले। दोस्तों के सामने मां की यह डांट सुनकर अनंत दुखी हो गया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार किया
अनंत को अपनी मां पर बहुत गुस्सा आया। इसके बाद वह मकान की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया। वह डेढ़ घंटे तक कमरे से बाहर नहीं निकला। करीब 12.30 बजे अनंत के दोस्त पतंग उड़ाकर छत से उतरकर खोजते हुए उसके कमरे में गए। अनंत का शव फंदे पर लटका देखा। उसने दुपट्‌टे का फंदा बनाया था। इसके बाद दोस्तों ने शोर मचाया। चिल्लाकर अनंत के मम्मी-पापा को बुलाया। आनन-फानन में परिजन उसके कमरे में आए, तो बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे उतारकर लोकप्रिय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ भी की। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक ने बताया- लोकप्रिय अस्पताल से एक मेमो मिला था। जिसमें छात्र द्वारा सुसाइड करने की जानकारी थी। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जांच की है व आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… टायर फटते ही हवा में उछली कार, 2 की मौत, अमरोहा में डिवाइडर तोड़ते हुए खंभे से भिड़ी अमरोहा में सोमवार को तेज रफ्तार बेकाबू कार टायर फटते ही हवा में उछल गई। डिवाइडर तोड़ते हुए दो बार पलटी। फिर घिसटते हुए 15 फीट दूर दूसरी लेन में जा गिरी। हादसे में कार सवार पीलीभीत के 2 युवकों की मौत हो गई। इनमें एक एचडीएफसी बैंक में मैनेजर, जबकि दूसरा संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर था। पढ़ें पूरी खबर…