यूपी के 15 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट:पश्चिम यूपी से प्रवेश करेगा पश्चिमी विक्षोभ, मुजफ्फरनगर रहा सबसे ठंडा

यूपी के 14 जिलों में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और 50 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हवा के साथ गरज चमक की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में भी दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा – आगामी तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सुबह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा के साथ कहीं कहीं 30-40 किमी/घंटा की तेज़ झोंकेदार हवाओं, वज्रपात एवं ओलावृष्टि का दौर आरम्भ होकर देर शाम/रात तक प्रदेश के मध्यवर्ती हिस्सों तक पहुँचने के उपरांत 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुँचने की सम्भावना दिखाई दे रही है। 3 तस्वीरें देखिए- ओलावृष्टि का अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट
बांदा, फतेहपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम ———————————————————