पश्चिमी यूपी में शुक्रवार शाम मौसम बदल गया। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अमरोहा, बागपत, बिजनौर, रामपुर और संभल में भी गरज-चमक के साथ बरसात हुई। मेरठ में आंधी-बारिश से कई पेड़ उखड़ गए। बिजली के खंभे गिर गए। अलग-अलग जगहों पर दो मकान ढह गए। महिला और उसकी 9 माह की बच्ची दबकर मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हुए। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसकी वजह से नोएडा समेत एनसीआर में बारिश हुई। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। अगले 3 घंटों में बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, पिछले 24 घंटे में अयोध्या में 2.4 मिमी, बहराइच में 0.4 मिमी, बलिया में 3.1 मिमी, गोरखपुर में 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को 45 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अमेठी और लखीमपुर समेत 13 शहरों में बारिश हुई। अयोध्या और गोंडा में ओले भी गिरे। अयोध्या में आंधी के कारण हाईवे पर कई जगह पेड़ उखड़ गए। 13 लोगों की मौत भी हुई थी। सबसे ज्यादा 6 मौतें अयोध्या में हुईं। बारिश की 4 तस्वीरें… बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए सीएम योगी ने अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा- चिंता की जरूरत नहीं है। सरकार आपके साथ है। अधिकारी फील्ड में उतरें, राहत कार्यों पर नजर रखें। जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था कराएं। फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए, ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके। पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…