लखनऊ में तूफान, सैकड़ों पेड़ गिरे:पानी की टंकी उड़ी; संभल में बिजली गिरने से पेड़ जला; मेरठ में मकान ढहा, मां-बेटी की मौत

लखनऊ में शनिवार सुबह 3 बजे तूफान आया। इससे सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। इसके चलते रास्ते बंद हो गए। जेसीबी और क्रेन बुलवाकर पेड़ों को हटवाया जा रहा है। हवा इतनी तेज थी कि मकानों पर रखे गमले, सोलर प्लेट और पानी की टंकी तक उड़ गई। कई कॉलोनियों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई। संभल में बिजली गिरने से खजूर के पेड़ में आग लग गई। थोड़ी देर में पेड़ जलकर राख हो गया। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ और सीतापुर में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। कहा गया है- जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें। सीएम योगी ने कहा- अगर बारिश, ओले या बिजली गिरने से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं तो उसका तुरंत सर्वे कराया जाए। सर्वे रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए, ताकि किसानों को समय से मुआवजा दिया जा सके। राहत और बचाव कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है। अफसरों को फील्ड में उतरकर हालात की निगरानी करें। शुक्रवार की बात करें तो 10 जिलों में बारिश हुई। मेरठ में आंधी-बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए। बिजली के खंभे गिर गए। अलग-अलग जगहों पर दो मकान ढह गए। एक महिला और उसकी 9 माह की बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हुए। आज 48 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बारिश से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है। बारिश की 4 तस्वीरें…