शुभम की अर्थी उठी तो फूट-फूटकर रोई पत्नी, VIDEO:कानपुर में पति की शर्ट को सीने से लगाए बैठी रही, बोली- मुझे मार देते

पहलगाम आतंकी हमले में पहली गोली कानपुर के शुभम द्विवेदी को मारी गई थी। शुभम की 68 दिन पहले शादी हुई थी। पत्नी की आंखों के सामने उनका सिंदूर उजड़ गया। हत्या के 48 घंटे बाद कानपुर में शुभम का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले शव दरवाजे पर रखा गया तो पत्नी चीख पड़ीं। पत्नी 2 दिन पति की शर्ट पहने रही। वह शर्ट उतारी ही नहीं। शव यात्रा उठी तो उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। कहती रही, मुझे गोली क्यों नहीं मारी। अब मैं किसके लिए जिंदा रहूं। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO में देखिए ऐशन्या का दर्द…